भगवानपुर हाट: दोपहर बच्चों की छुट्टी कर विद्यालय से नदारत हुए शिक्षक

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के ब्रह्मस्थान पंचायत के नया प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मस्थान पश्चिम टोला में विद्यालय खोलने तथा बंद किए जाने का समय सारणी अधिकारी अर्थात अपर मुख्य सचिव शिक्षा के के पाठक के अनुसार नहीं बल्कि शिक्षकों की इच्छा पर निर्भर है। परिणाम स्वरूप प्रखंड के कई विद्यालय प्रधानाध्यापको एवं शिक्षकों के सुविधा के अनुसार संचालित होते हैं। इसी में नया प्राथमिक विद्यालय ब्रह्मस्थान पश्चिम टोला में गुरुवार को दोपहर एक बजे ही ताला बंद कर बच्चों को छुट्टी दे शिक्षक विद्यालय से नदारत हो गए थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ग्रामीणों ने बताया कि इस विद्यालय में दो शिक्षकों की तैनाती है। यह विद्यालय चंवर में सुनसान जगह पर अवस्थित है। इसका भी लाभ शिक्षक लेते हैं। विद्यालय की प्रधान शिक्षिका माला कुमारी के पति की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के कारण छुट्टी में हैं। दूसरे शिक्षक राजेंद्र मांझी एकल शिक्षक के रूप में हैं जिन्होंने प्रभार में होने की शक्ति का प्रयोग करते हुए दिन के एक बजे ही बच्चों की छुट्टी कर खुद भी गायब हो गए। इस संबंध में बीईओ श्रवण कुमार ने बताया कि इसकी जांच कर कारवाई की जाएगी।