भगवानपुर हाट: निर्माण पूरा भी नहीं हुआ एनएच किनारे का नाला टूटना शुरू

0
sadak

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड कार्यालय के समीप से नगवां गांव तक राष्ट्रीय राज मार्ग 331 के किनारे लाखों रुपये की लागत से बन रहे नाला का निर्माण कार्य एक वर्ष होने के बावजूद भी पूर्ण नहीं हो सका एवं निर्माण कार्य पूर्ण होने के पूर्व ही टूटने लगा है। इससे नाले से निकल रही बदबू के कारण राहगीरों को उस रास्ते से गुजरना मुश्किल हो गया है। बताया जाता है कि इस नाला निर्माण का कार्य करा रहे ठेकेदार काम अधूरा छोड़ चला गया है। यह सारीपट्टी-भगवानपुर गांव के सीमा के समीप करीब दो मीटर में नाला निर्माण काल में ही टूटा है और इससे बदबू निकल रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गर्मी का मौसम होने के कारण नाला में गंदा पानी से निकल रहे बदबू के कारण संक्रमण बीमारी फैलने का भय बना हुआ है। बताते हैं कि सरकार का उद्देश्य है कि एनएच के किनारे नाला निर्माण से गांवों में बरसात का पानी इसी नाला के माध्यम से निकल जाएगा। सड़क पर पानी जमा नहीं होगा तो सड़क टूटने से बचेगा, लेकिन सरकार के इस उद्देश्य पर एनएच के स्थानीय अधिकारियों एवं ठेकेदार ने पानी फेर दिया है। इस नाला निर्माण में व्यापक रूप से अनियमितता बरती गई है। करीब छह किलोमीटर में बनी नाला का मुंह जगह- जगह खुला छूट गया है। परिणाम स्वरूप नाला का पानी जिस जगह निकासी के लिए तय किया गया था वहां तक नहीं पहुंच पा रहा है। सारीपट्टी निवासी मनिंद्र सिंह, दयाशंकर उपाध्याय, लालबहादुर सिंह, रंजीत सिंह आदि ने बताया कि नाला निर्माण काल में ही निर्माण में गुणवत्ता की कमी देखने को मिल रही थी।