भगवानपुर हाट: मतदान कराने आए दो मतदान कर्मियों की तबीयत बिगड़ी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में मतदान कराने आए दो मतदान कर्मियों की तबीयत बिगड़ने की शिकायत मिली हैं। दोनों कर्मियों को तत्काल इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालय कौड़िया मठिया उर्दू मतदान केंद्र संख्या 278 पर तैनात द्वितीय मतदान पदाधिकारी(पी 2) विजय कुमार सिन्हा की शनिवार की सुबह मतदान शुरू होने के कुछ ही देर में अचानक हार्ट अटैक (सीने में तेज दर्द) की शिकायत होने पर उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीएचसी में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं गोपालपुर पंचायत के कन्या मध्य विद्यालय अरुआं मतदान केंद्र संख्या 249 पर तैनात नागालैंड पुलिस के अकंद नामक जवान की शुक्रवार की रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। उसे दस्त की शिकायत होने पर इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। शनिवार को स्वास्थ्य में सुधार होने पर उसके साथी जवान उसे अस्पताल से ले गए। दोनों की जगह दूसरे मतदानकर्मी को लगाया गया।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here