भगवानपुर हाट: धान का बीज वितरण में हुआ हंगामा, परेशान रहे अधिकारी

0
dhan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के ई किसान भवन में गुरुवार को धान बीज का वितरण किया गया. इसको लेकर प्रखंड क्षेत्र के दूर दराज के गांव से बीज लेने हेतु किसान पहुंचे हुए थे. लेनिक अव्यवस्था के कारण कुछ समय के लिए ई किसान भवन के परिसर में किसान अधिकारियों के बीच तू तू मैं मैं की नौबत आ गई. जिससे हंगामा खड़ा हो गया. दूर दराज से आए किसान पंकज कुमार, मुन्ना कुमार, रंजीत ठाकुर, विकेश कुमार आदि ने बताया कि 15 दिनों से धान बीज के लिए दौड़ रहे है. धान का बीज लेना काफी मुश्किल लग रहा है. यहां आने पर कोई न कोई बहाना बनाकर बीज का वितरण नहीं किया जा रहा है. जबकि किसान सलाहकर द्वारा बीज लेने के लिए ऑनलाइन फार्म भर कर सत्यापित कराकर आए थे.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लेकिन यहां आने पर सर्वर स्लो होने का  बहाना बनाकर बीज नहीं दिया जा रहा है. हुआ यूं कि राज्य सरकार द्वारा किसानों के बीच खरीफ फसल के लिए धान व अरहर का बीज वितरण कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री बीज प्रति किसान 06 किलो वितरण करना है. जिसमें प्रति राजस्व गांव में पांच किसान को देना है. जिसके लिए किसान को 06 किलो बीज 26 रुपया के भुगतान कर प्राप्त करना है. मुख्यमंत्री अरहर बीज 208 किलो प्राप्त हुआ है. जिसमे प्रति पंचायत 10 किलो है. एकीकृत बीज ग्राम योजना के तहत एक चयनित गांव को 96 किलो अरहर का बीज देना है. जिसके लिए किसान को 60 रुपये किलो देना है. अन्य योजना के तहत मिलने वाले बीज में इसके लिए पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर वितरण करना है. इस संबंध में बीएओ विनय कुमार ने बताया कि पहले आओ पहले पाओ के तर्ज ओर बीज का वितरण किया जा रहा है.