भारी बारिश की संभावना के बीच हाई अलर्ट मोड में जिला प्रशासन

0
barish ka alert

परवेज अख्तर/सिवान:- मौसम विभाग ने जिला के विभिन्न क्षेत्रों में 27 से 29 जून के बीच भारी वर्षापात होने की संभावना व्यक्त की है. वर्षापात की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड़ में आ गया है. बुधवार को जिलाधिकारी अमित कुमार पांडे ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला के वरीय पदाधिकारियों सहित सभी प्रखंड के बीडीओ व सीओ को जानकारी दी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

डीएम ने मौसम विभाग की भारी वर्षापात की चेतावनी को देखते हुए कई आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने सभी प्रखंड के बीडीओ व सीओ से अलर्ट रहने की बात कही. उन्होंने वीडियो कांफ्रेंस में शामिल बीडीओ से कहा कि आगामी 25 जून को जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर भारी वर्षापात की जानकारी से लोगों को अवगत कराएंगे. वही बज्रपात व बाढ़ जैसी आपदा से बचने के लिए आवश्यक निर्देश देंगें. डीएम ने प्रत्येक प्रखंड में आपदा राहत शिविर स्थापित करने का निर्देश बीडीओ को दिया. साथ ही सीवान, मैरवा व महाराजगंज के कार्यपालक पदाधिकारी को भी आपदा से निबटने के लिए अपने क्षेत्रों के बांध तटबंध के साथ-साथ जल जमाव से प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को जागरूक करने और इससे निपटने के लिए पंप और जरूरी याद सामानों के साथ तैयार रहने का निर्देश दिया गया.

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों को अलर्ट किया जाय. किसी भी आपदा से निपटने के लिये आपदा प्रबंधन विभाग ने आपातकालीन संचालन केंद्र का दूरभाष नंबर 06154-242000 जारी किया है. मौके पर एडीएम रमण कुमार सिन्हा, डीडीसी सुनील कुमार, एसडीओ रामबाबू बैठा, डीपीआरओ रवि राकेश, सीएस यदुवंश कुमार शर्मा, डीएओ अशोक कुमार राव, आपदा प्रबंधन पदाधकारी संजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी बसंत कुमार व विद्युत कार्यपालक अभियंता विक्की कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे.