महाराजगंज में शराब तस्‍कर पर बड़ी कार्रवाई

0

पुलिस ने घर व दुकान को किया सील

परवेज अख्तर/सिवान: उत्पाद विभाग की टीम एवं स्थानीय पुलिस ने शराब धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई आरंभ की है. सोमवार को एक शराब धंधेबाज का घर तो दूसरे शराब कारोबारी के दुकान को सील किया गया. पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है. पुलिस द्वारा अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है. थानाध्यक्ष रणधीर कुमार ने बताया कि मोहन बाजार निवासी जितेंद्र कुमार को बार-बार चेतावनी और कार्रवाई करने के बाद भी शराब का धंधा कर रहे हैं. जेल से वापस आने के बाद भी होटल से शराब का कारोबार कर रहा था. एक सप्ताह पूर्व गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम ने शहर के मोहन बाजार स्थित जायसवाल होटल में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम ने होटल में शराब पी रहे तीन लोगों को रंगों हाथों पकड़ लिया. होटल की तलाशी में शराब भी बरामद किया गया था.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इस मामले मे होटल मालिक गणेश प्रसाद के पुत्र जितेंद्र को उत्पाद विभाग की टीम ने अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा था. उसके दुकान को सोमवार को सील कर दिया गया. वहीं दूसरी ओर शहर के राजेंद्र चौक निवासी राजेश कुमार के घर से गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ने दो दिन पूर्व उसके घर पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग के टीम ने घर के एक रूम में छुपाकर रखें 10 पीस अंग्रेजी शराब बरामद किया था. हालांकि शराब धंधेबाज पुलिस को चकमा देकर भागने मे सफल रहा. सोमवार को पुलिस ने उसके घर को सील कर दिया है. इस संबंध मे एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार के निर्देशा पर सोमवार को शहर के मोहन बाजार निवासी जितेंद्र कुमार के जायसवाल होटल एवं राजेंद्र चौक निवासी राजेश कुमार के घर को सील कर दी गयी है.