होली पर शराब व विधि-व्यवस्था को लेकर आगामी 9 मार्च को बिहार पुलिस करने वाली है अहम बैठक

0

पटना: होली के दौरान शराबबंदी कानून को पूर्ण सफल बनाने के लिए पुलिस ने विशेष योजना पर काम करना शुरू कर दिया है. मुख्य सचिव आमिर सुबहानी नौ मार्च को अफसरों के साथ बैठक करेंगे. बैठक में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रमंडलीय आयुक्त, आइजी, डीआइजी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एसडीओ, डीएसपी व मद्य निषेध अधीक्षक शामिल होंगे। गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, डीजीपी सहित सभी एडीजी और नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के आइजी भी बैठक में जुड़ेंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बैठक में न सिर्फ शराबबंदी बल्कि होली के दौरान राज्य में कानून और विधि-व्यवस्था सहित अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी. बैठक में मद्य निषेध विभाग और बिहार पुलिस के अफसर प्रेजेंटेशन भी देंगे. शराब के खिलाफ छापेमारी को लेकर ड्रोन के इस्तेमाल पर जिलों के अफसरों का फीडबैक भी लिया जाएगा. साथ ही होली के दौरान असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण करने के लिए एंटी लिकर टास्क फोर्स की कार्रवाई के साथ गश्ती बढ़ाने आदि पर रिपोर्ट मांगी जाएगी।

होली के दौरान शहरों और गांवों में किसी शांति व्यवस्था कायम बनाये रखने के लिए पुलिस बल को विशेष निर्देश दिया जा सकता है. खासकर शरारती तत्वों पर नजर रखने और उन पर कार्रवाई करने को लेकर पुलिस को खास निर्देश जारी हो सकता है।