सीवान को-ऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष पर बाइक सवार बदमाशों ने की फायरिंग

0
  • एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
  • ग्रामीणों के बीच जन वितरण प्रणाली के तहत अनाज का वितरण करने के दौरान हुई घटना
  • पूर्व एमएलसी व उनके भाई समेत तीन लोगों पर नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
शनिवार की सुबह सिवान को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन निवासी रामायण चाैधरी पर एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने जानलेवा हमला करते हुए फायरिंग कर दी और फरार हो गए। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।बताया जाता है कि शनिवार की सुबह रामायण चौधरी बरहन स्थित अपने घर के दरवाजे पर पुत्र कृष्णराज उर्फ सोनू के साथ ग्रामीणों के बीच जन वितरण प्रणाली के तहत अनाज का वितरण कर रहे थे। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर दो बदमाश पहुुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग कर बदमाश आसानी से फरार भी हो गए। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया। इसकी सूचना उन्हाेंने मुफस्सिल थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह को दी। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गए। मामले में रामायण चाैधरी ने थाने में आवेदन देकर तीन लोगों को नामजद किया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पूर्व एमएलसी मनोज सिंह सहित दो को किया नामजद :

दिए गए आवेदन में सेंट्रल को-आपरेटिव बैंक अध्यक्ष ने राजनीतिक षड्यंत्र के तहत उनकी हत्या करने की बात कही है। उन्होंने पूर्व एमएलसी नगर थाना क्षेत्र के निराला नगर निवासी मनाेज कुमार सिंह व उनके भाई रामनगर निवासी चंद्रशेखर सिंह उर्फ धनंजय सिंह तथा जीरादेई थानाक्षेत्र के नरेंद्रपुर निवासी पुष्पेंद्र सिंह उफ सोनू सिंह को नामजद किया है। बताया है कि शनिवार की सुबह पुष्पेंद्र सिंह एक अज्ञात व्यक्ति के साथ बाइक से पहुंचकर मुझे व मेरे पुत्र को जान से मारने की नीयत से उनपर फायरिंग कर दी। किसी तरह हमलोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।बताया कि इससे पूर्व भी पुष्पेंद्र सिंह द्वारा मेरे दरवाजे पर आकर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई है।इस संबंध में एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि जांच के क्रम में उनके घर की दीवार पर गोली लगने के निशान पाए गए हैं। मामले में आवेदन प्राप्त हो गया है। तीन नामजद सहित एक पर प्राथमिकी कर जांच शुरू कर दी गई है।