पटना में हुए पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में भाजपा ने निकाला कैंडल मार्च

0

परवेज अख्तर/सिवान: पटना में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में अनुमंडल मुख्यालय में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकाला तथा इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। भाजपा नेता अजय कुमार ने बताया कि स्थानीय सांसद पर जानलेवा हमला कहीं से भी लोकतंत्र में जायज नहीं है। बिहार सरकार तानाशाह हो गई है, आंदोलन को लाठियों से कुचला जा रहा है। शांतिपूर्ण मार्च करने वाले लोगों पर बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज की जा रही है। यह पुलिस का कुकृत्य है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस सरकार के इशारे पर भाजपा सांसद व कार्यकर्ताओं पर जान लेने के उद्देश्य से हमला किया है। जहानाबाद के भाजपा नेता पुलिस लाठीचार्ज में हुई मौत की सीबीआई जांच होनी चाहिए। कैंडल मार्च में शामिल भाजपा कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। मौके पर मंडल अध्यक्ष अखिलेश्वर चौरसिया, मोहन कुमार पद्माकर, मानवेंद्र कुमार अभय, चुनचुन सिंह, मंडल मंत्री असेसर पंडित, राहुल सिंह, कुंदन सिंह, चंदन दुबे, अमित कुमार, रामबाबू प्रसाद, अभय सिंह आदि कार्यकर्ता व भाजपा नेता शामिल थे।