महाराजगंज में शांतिपूर्ण माहौल में हुई बीपीएससी अध्यापक नियुक्ति परीक्षा

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: मुख्यालय में बीपीएससी अध्यापक नियुक्ति परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। यह परीक्षा तीन केंद्रों पर हुई। पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया गया। एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि परीक्षा को लेकर शहर में एसकेजेआर हाई स्कूल सह इंटर कालेज, यूएससीडी डीएवी पब्लिक स्कूल व उमाशंकर प्रसाद हाई स्कूल सहित तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा का संचालन हो रहा है। सीसी कैमरे के माध्यम से परीक्षा पर कड़ी नजर रखी गई है। परीक्षा संचालन की वीडियोग्राफी कराई गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा हाल में प्रवेश के लिए एक घंटे पूर्व समय निर्धारित था। पहली पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे तथा दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परीक्षा केंद्र में प्रवेश के पूर्व गेट पर अभ्यर्थियों की सघन तलाशी ली जा रही थी। तलाशी के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही थी। परीक्षा हाल के बाहर स्कैनिंग की गई। परीक्षा हाल के अंदर परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक कराया गया। इलाहाबाद से परीक्षा में शामिल होने आए हरिओम तिवारी, प्रद्युम्न पांडेय उर्फ अर्जित पांडेय, अभिषेक सिंह, विपिन वर्मा, विशाल सिंह व सौरभ सिंह पटेल ने बताया कि परीक्षा बहुत अच्छी हुई है। प्रश्न सरल था जिसे हल करने में कोई खास परेशानी नहीं हुई। सामान्य अध्ययन का प्रश्न थोड़ा बहुत उलझाने वाला था। वहीं परीक्षा को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ियां दौड़ती रही।