सिसवन के ग्यासपुर गांव में नमाज पढ़ने जा रहे एक व्यक्ति के शरीर पर दाग दी दनादन गोलियां

0
  • सिपाही बाल्मीकि हत्याकांड में फरार चल रहे रईस खान समेत अन्य लोगों पर लगा घटना का इल्जाम
  • गोली के शिकार इजहार खान का प्रथम मौखिक बयान समझ से परे

✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव में गुरुवार की अलसुबह बेखौफ बदमाशों ने नमाज पढ़ने जा रहे एक व्यक्ति के शरीर पर कई गोलियां दनादन दाग दी।घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए आसानी से फरार हो गए।घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखकर पटना रेफर कर दिया।घायल व्यक्ति की पहचान सिसवन थाना क्षेत्र के ग्यासपुर गांव निवासी इसरारूल खान के पुत्र इजहार खान के रूप में हुई है।घायल ने बताया कि वह गुरुवार की अलसुबह नमाज पढ़ने के लिए अपने घर से निकला था।इसी दौरान गांव में बदमाशों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।घटना के बाद बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 02 02 at 10.38.28 PM

इलाज के क्रम में घायल ने पुलिस को बताया कि रईस खान समेत आधा दर्जन से अधिक लोगों ने उस पर फायरिंग की है।यहां बताते चले कि सदर अस्पताल के बेड पर जैसे हीं घायल ने रईस खान का नाम लिया वैसे हीं अस्पताल परिसर में आम जनमानस के बीच एक चर्चा का विषय बन गया। लोग जितनी मुंह उतनी बातें करने से परहेज नहीं कर रहे थे।यहां बताते चले कि सिसवन थाने में पदस्थापित बिहार पुलिस के जवान बाल्मीकि यादव हत्याकांड में रईस खान कई माह से फरार चल रहे हैं।जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।यहां बताते चलें कि गांव के कई लोग दबी जुबान से यह चर्चा करने से बाज नहीं आ रहे हैं कि घायल व्यक्ति ने राजनीतिक षड्यंत्र के तहत रईस खान को इस घटना में संलिप्तता बताते हुए परेशान करने की मंशा बनाई है।

बहरहाल मामला चाहे जो उक्त घटित घटना के बाद रईस खान का नाम आते हीं एक चर्चा का विषय बना हुआ है। उधर पीड़ित के फर्द बयान के आधार पर पुलिस ने रईस खान समेत अन्य लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज करते हुए गहराई पूर्वक अनुसंधान कर दी है।इस मामले में अभी तक पुलिस विभाग के आला पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।उनका कहना है कि इस घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।अनुसंधान प्रारंभ है।जल्द हीं सभी नामजद आरोपी को अनुसंधान पूर्ण होने के बाद गिरफ्तार कर लिया जाएगा।