गोपालगंज में सड़क पार कर रहीं सास-बहू को कार ने रौंदा, सास की मौत

गोपालगंज: नगर थाना क्षेत्र के अरार गांव के समीप एनएच 27 पर मंगलवार को सड़क पार कर रही एक महिला तथा उनकी सास को एक कार ने रौंद दिया। इस हादसे में मौके पर ही सास की मौत हो गई तथा बहू गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीण हाईवे को जाम कर प्रदर्शन करने लगे। ग्रामीण मृतका के स्वजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा कर शांत कर दिया। ग्रामीणों के शांत होने के बाद पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सास व बहू को रौंदने के बाद कार सहित चालक फरार हो गया। पुलिस कार चालक के बारे में पता लगा रही है।

बताया जाता है कि सोमवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के अरार गांव निवासी साहेब हुसैन की पत्नी नजमा खातून अपनी बहू मरहूम खातून के साथ एनएच 27 को पार कर अपने खेत में जा रही थीं। इसी दौरान हाईवे पर तेज गति से जा रही एक कार ने सास व बहू को रौंद दिया। इस हादसे में सास नजमा खातून की मौके पर ही मौत हो गई तथा इनकी बहू मरहूम खातून गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में रोष फैल गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने हाईवे को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीण मृतका के स्वजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। बाद में सूचना मिलने पर मौके पर दल बल के साथ पहुंचे नगर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह तथा सब इंस्पेक्टर कामेश्वर प्रसाद ने ग्रामीणों को समझा कर शांत करा दिया। ग्रामीणों शांत होन के बाद पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। हादसे में घायल मरहूम खातून को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनसेट

एनएच पर छह किलोमीटर लंबा लगा जाम गोपालगंज : अरार गांव के समीप सड़क हादसे में महिला की मौत के बाद उग्र लोगों ने एनएच 27 को जाम कर दिया। इस दौरान करीब दो घंटे तक एनएच 27 जाम रहने के कारण हाईव के दोनों तरफ छह किलोमीटर लंबा जाम लग गया। शहर के बंजारी मोड़ से लेकर मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भड़कुईया मोड़ तक वाहनों की कतार लग गई। दो घंटे तक हाईवे जाम करने के बाद पुलिस के समझाने पर ग्रामीण शांत हो गए। इसके बाद हाईवे पर वाहनों का पहिया सरकने लगा।

Siwan News

Recent Posts

दारौंदा: 12 लीटर शराब के साथ दो गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना की टीम ने रविवार की शाम दो गांवों में…

May 6, 2024

हसनपुरा : भूमि विवाद को ले हुई मारपीट में 19 आरोपित

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के डीबी गांव में भूमि विवाद को…

May 6, 2024

बड़हरिया: मतदाता वालंटियर्स को दिया गया प्रशिक्षण

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को लोकसभा चुनाव को ले…

May 6, 2024

भगवानपुर हाट: 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के भगवानपुर हाट थाना की टीम ने बिलासपुर बाजार में छापेमारी कर…

May 6, 2024

लकड़ी नबीगंज: प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने बैठक

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में सोमवार को…

May 6, 2024

सिसवन: हिना शहाब ने जनसंपर्क कर मतदाताओं से मांगा जीत का आशीर्वाद

✍️परवेज अख्तर/सिवान: सिवान लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी हिनाशहाब ने सोमवार को सिसवन प्रखंड के…

May 6, 2024