सिसवन प्रखंड में फर्जी निगरानी का टीम बनाकर डीलर से उगाही का मामला, एकआरोपी गिरफ्तार

0
giraftar

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के सिसवन प्रखंड के सिसवन गांव के दो फर्जी व्यक्ति स्वयं को जिले से गठित निगरानी टीम का सदस्य बताकर राशन डीलरों से अवैध उगाही करने के आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज हो गई है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उनका चालान कर दिया। एमओ अरूण कुमार उपाध्याय ने बताया कि सिसवन प्रखंड के कचनार गांव में राशन डीलरों से निगरानी टीम सदस्य के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत स्थानीय डीलरों से मिली।ग्रामीणों ने अवैध वसूली कर रहे दोनों ठगों मे से एक को पकड़ लिया।तथा इसकी सूचना बीडीओ रंजीत कुमार सिंह, सिओ इंद्रवंश राय, सिसवन थानाध्यक्ष अरविंद कुमार को दी गई।बीडीओ रंजीत कुमार सिंह ने इसकी सूचना सदर एसडीओ को दी।ग्रामीणों से मिली सूचना के बाद बीडीओ रंजीत कुमार सिंह एवं थानाध्यक्ष अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे तथा ठग को थाने ले आए। गिरफ्तार किए गए लोगों में सिसवन गांव निवासी बुटन मियां है जबकि सिसवन गांव निवासी पारसनाथ प्रसाद का पुत्र अमीत कुमार ग्रामीणों को चकमा देकर फरार हो गया। इन दोनों के खिलाफ एमओ अरुण कुमार उपाध्याय ने सिसवन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।कचनार गांव निवासी डीलर अरूण प्रकाश सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, कमलेश्वर मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, ने बताया कि दोनों ठग शनिवार को जांच के लिए आए थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali