​कैश सहित गिरफ्तार युवक को जांच बाद छोड़ा, रुपये जब्त

0
giraftar

परवेज अख्तर/​सिवान:- जीआरपी ने गुरुवार की दोपहर अप जनसाधारण एक्सप्रेस से एक संदिग्ध युवक को साढ़े दस लाख रुपये के साथ हिरासत में लिया था। देर शाम से युवक से जीआरपी प्रभारी नंद किशोर सिंह व छपरा इनकम टैक्स आॅफिसर ध्रुव कुमार सिंह ने पूछताछ के बाद पीआर बांड पर उसे छोड़ दिया। जबकि रुपयों को जब्त कर लिया। जीआरपी प्रभारी ने बताया कि हिरासत में लिया गया युवक जीबी नगर थाना क्षेत्र के सलाहपुर गांव निवासी आरिफ अली था जो एक कारोबारी है वहां कारोबार के लिए रुपयों की निकासी की थी उसे लेकर सिवान आ रहा था। दो दिन के जांच में छपरा, सिवान, नासिक में रसीद की जांच की। जांच में सबकुछ सही पाया गया। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया। लेकिन टैक्स को लेकर रुपयों को जब्त कर लिया गया। जब्त रुपयों पर टैक्स लगेगा।​[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)