चैनपुर: छठियार में शामिल होकर घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या

पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ

✒️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सिवान के चैनपुर ओपी के बंगरे के बारी गांव के समीप रसूपलर-चैनपुर मुख्य मार्ग में रविवार की देर शाम अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान नवादा निवासी जयनारायण सिंह के पुत्र रितेश कुमार सिंह उर्फ गोरख के रूप में हुई है। वह एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गया था। बदमाशों ने रितेश के पेट में गोली मारी थी। घटना के बाद पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराते हुए मामले में तीन संदिग्धों को उठा कर पूछताछ शुरू कर दी है। रितेश शादी विवाह में वीडियो कैमरा चलाने का काम करता था।बताया जाता है कि रितेश कुमार सिंह उर्फ गोरख अपने चचेरे भाई के ससुराल दारौंदा थाना क्षेत्र के धनाडीह गांव से छठियार में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहा था तभी रसूलपुर-चैनपुर मुख्य पथ पर बंगरे के बारी- चैनपुर बाजार स्थित पेट्रोल पंप के बीच अज्ञात बदमाशों ने उसके पेट में गोली मार दी और फरार हो गए।

घटना के दौरान चैनपुर बाजार स्थित एक चिकित्सक के सहायक अपने घर लौट रहे थे। रितेश को सड़क किनारे छटपटाता देख स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे अपने क्लीनिक में लाए और वहां से स्थानीय मुखिया मीरा देवी के पुत्र रितेश सिंह इलाज के लिए उसे रेफरल अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं स्वजनों ने बताया कि रितेश दारौंदा के विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह के निजी सहायक ब्रजनंदन सिंह के घर आयोजित छठियार कार्यक्रम में भाग लेने के लिए घर से बाइक से निकला था। वह अपने भाई के ससुराल धनाडीह में खाना खाने के बाद करीब सात बजे घर के लिए चला था। तभी बंगरे के बारी के समीप उसकी हत्या कर दी गई। स्वजनों के अनुसार घर से निकलने के बाद कोई युवक रितेश के साथ हो गया था, लेकिन उसके रिश्तेदार के घर नहीं गया।

बीच रास्ते में ही वह कहीं रुक गया था। पुलिस को शंका है कि वापसी के दौरान उक्त युवक ने घटना को अंजाम दिया है। घटनास्थल पर गोरख की बाइक व मोबाइल सुरक्षित मिली है। वहीं पुलिस ने इस मामले में नयागांव पंचायत के मुखिया मीरा देवी के पुत्र रितेश कुमार सिंह समेत तीन को लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। चैनपुर ओपी प्रभारी अभिनंदन कुमार ने बताया कि मृतक की मोबाइल बरामद कर ली गई है। उसके सीडीआर निकाले जाने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।हालांकि पुलिस जांच कर रही है।जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा। वीडियाे कैमरा चला परिवार का खर्च चलाता था।उसकी मौत के बाद मां ज्ञांती देवी समेत अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024