चकिया मोड़: विश्व मधुमेह दिवस पर परामर्श शिविर में मरीजों की हुई जांच, कई मरीजों ने लिया भाग

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान:
विश्व मधुमेह दिवस पर मंगलवार को शहर के चकिया मोड़ में निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा मरीजाें की स्वास्थ्य जांच की गई। साथ ही उन्हें परामर्श देते आवश्यक दवाइयां दी गईं। शिविर के दौरान डा. एस हुसैन ने कहा कि आज देश में मधुमेह रोगियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है। मानसिक तनाव, मोटापा, समय पर खाना न खाना तथा फास्ट फूड के कारण इस रोग का फैलाव तेजी से हो रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2023 11 14 at 7.55.30 PM

उन्होंने लोगों से इस रोग से बचने के लिए रोज टहलने, व्यायाम करने, शारीरिक वजन कम करने, अनावश्यक तनाव नहीं पालने की सलाह दी। साथ ही रोगियों को भी कहा कि वे आवश्यक निर्देशों का पालन करें और अपने भोजन को नियंत्रित रखें। उन्होंने कहा कि मधुमेह नान इंसुलिन डिपेंडेंट और इंसुलिन डिपेंडेंट होना इसके अतिरिक्त गर्भावस्था में डायबिटिज का खतरा भी आजकल बढ़ गया है। इससे बचाव जरूरी है।