बारिश से चना, मसूर, अरहर को होगा नुकसान, फूल झड़ने की संभावना

0
barish

परवेजअख्तर/सिवान : जिला मुख्यालय सहित प्रखंडों में गुरुवार की रात से भारी गरज, तेज हवा के साथ साथ हुई बारिश ने कनकनी बढ़ा दी है। शुक्रवार को दिन में भी कहीं-कहीं बारिश के दौरान ओले पड़े। इससे ठंड और बढ़ गई। हालांकि यह बारिश गेहूं की फसल के लिए जहां वरदान साबित होगी, वहीं इससे फूल लगने वाली फसल मसूर, सरसों, अरहर आदि को हल्का नुकसान हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार नौ फरवरी तक मौसम की स्थिति इसी प्रकार रहेगी। 22 से 24 डिग्री अधिकतम तापमान रहेगा। इधर बारिश से शहर के फतेहपुर बाइपास, सराय बाइपास, ललित बस स्टैंड सहित विभिन्न सड़कों की सूरत बिगाड़ दी है। इससे लोगों को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आंदर-भवराजपुर मुख्य मार्ग सड़क के बीच सड़क पर जलजमाव हो चुका है, जिसके कारण यात्रियों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क पर बिन बरसात का पानी का जलजमाव लगा रहता है, पानी लगने का कारण नाला निर्माण नहीं होने के कारण सभी लोग नाले का पानी सड़क पर बहाते हैं। जिसके कारण सड़कों पर पानी का जलजमाव हो जा रहा है। थाना रोड, निबंधन कार्यालय, पुरानी बाजार,सरेया रोड आदि सड़कों पर जल जमाव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हल्की बारिश से सड़कें हुईं कीचड़मय

शहर में गुरुवार की रात से हो रही हल्की बारिश के बाद शुक्रवार की सुबह सड़कों पर कीचड़ का नजारा था। शहर में बबुनिया मोड़ से लेकर तरवारा मोड़ तक सड़कों के बीच बने गड्ढों में पानी भरा था और इसमें बाइक चालक सहित राहगीर कई बार गिरने से भी बच रहे थे। वहीं शहर के थाना रोड में सब्जी मंडी को जाने वाली सड़क का भी हाल बेहाल ही था, यहां कीचड़ के कारण पैदल चलाना लोगों का दुश्वार था। कुल मिलाकर हल्की बारिश शहर की साफ सफाई की व्यवस्था को दर्शाने का काम कर रही थी।