Categories: पटना

छपरा: प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने उधोग मंत्री शाहनवाज हुसैन व सांसद रूडी से की मुलाकात

प्रभारी मंत्री ने उधोग मंत्री शाहनवाज हुसैन व सांसद रूडी से की मुलाकात

छपरा: बिहार सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री व सारण जिला के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह बुधवार की सुबह छपरा जाने के क्रम में सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से मुलाकात कर अपने विधानसभा चकाई में लघु व कुटीर उद्योग के साथ ही साथ उद्योग की संभावना पर विस्तार से बातचीत की तथा उन्हें बताया कि इस क्षेत्र होने के कारण उस इलाके में ढेर सारी संभावनाएं हैं। इस अवसर पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मंत्री सुमित कुमार सिंह को आश्वासन दिया कि वे चकाई में उद्योग धंधे को बढ़ावा देने के लिए जो कुछ भी संभव होगा यथाशीघ्र निर्णय लेंगे। उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सुमित कुमार सिंह के द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अच्छा लगता है जब आप के जैसे युवा पूरी तत्परता के साथ अपने क्षेत्र के विकास के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं आपके द्वारा किया गया कार्य अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए अनुकरणीय है। उद्योग मंत्री ने कहा कि उद्योग धंधों के क्षेत्र में ढेर सारी संभावनाएं हैं और उन संभावनाओं को साकार रूप देने की दिशा में जल्द ही कारगर प्रयास किया जाएगा। सारण में उद्योग धंधों के विकास को लेकर भी प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह सांसद राजीव प्रताप रूडी उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के बीच लंबी बातचीत हुई।

इसके बाद जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में छपरा पहुंचे मंत्री सुमित कुमार सिंह ने जिला परिषद में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि सारण के विकास के लिए जो कुछ भी प्रभारी मंत्री के रूप में संभव है वह करने को तैयार है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच है कि सामाजिक न्याय के साथ विकास की गति को आम आदमी तक पहुंचाना है छपरा जिले में विकास कार्यों पर संतोष जताते हुए उन्होंने कहा यहां के सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग उन्हें मिल रहा है उन्होंने कहा कि आपदा का समय है बाढ़ और करोना दोनों को ध्यान में रखते हुए विकास योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। मंत्री सुमित कुमार सिंह के निजी मीडिया प्रभारी अनूप नारायण सिंह ने बताया कि मंत्री सुमित कुमार सिंह ने अपने चोपड़ा प्रवास के दौरान जिले के प्रबुद्ध जनों से जिले के विकास को लेकर चर्चा की इस दौरान में स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन अमनौर विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह छपरा से भाजपा विधायक सीएल गुप्ता विधायक जनक सिंह से जिले के विकास को लेकर बातचीत की.

Siwan News

Recent Posts

महाराजगंज: मदर्स डे पर विविध कार्यक्रम का आयोजन

परवेज अख्तर/सिवान: महाराजगंज शहर स्थित उमाशंकर चंपा देवी डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मदर्स…

May 13, 2024

दरौली: संत के बिना नहीं मिलते भगवंत : स्वामी रामस्वरूपाचार्य

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम पर चल रहे पंचकुंडीय…

May 13, 2024

सिवान: हथियार का भय दिखा सीएसपी संचालक से दो लाख रुपये की लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जामो बाजार थाना क्षेत्र के छतीसी और बलडीहां के समीप सोमवार को करीब…

May 13, 2024

सिवान: नौ लोगों के विरुद्ध सीसीए वाद पारित, आदेश के उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष रुप से संपन्न कराने को लेकर जिला…

May 13, 2024

दारौंदा: घर पर बदमाशों ने की फायरिंग, बाल-बाल बचे दंपती

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा थाना क्षेत्र के धनौती में रविवार की रात एक घर…

May 13, 2024

सिसवन: मेंहदार में पुजारी एवं फुल व्यवसायियों के बीच मारपीट में दोनों पक्ष के एक दर्जन से अधिक घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेंद्रानाथ मंदिर में सोमवार को मंदिर…

May 13, 2024