छपरा: प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह ने उधोग मंत्री शाहनवाज हुसैन व सांसद रूडी से की मुलाकात

0

प्रभारी मंत्री ने उधोग मंत्री शाहनवाज हुसैन व सांसद रूडी से की मुलाकात

छपरा: बिहार सरकार में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री व सारण जिला के प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह बुधवार की सुबह छपरा जाने के क्रम में सारण सांसद राजीव प्रताप रूडी बिहार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन से मुलाकात कर अपने विधानसभा चकाई में लघु व कुटीर उद्योग के साथ ही साथ उद्योग की संभावना पर विस्तार से बातचीत की तथा उन्हें बताया कि इस क्षेत्र होने के कारण उस इलाके में ढेर सारी संभावनाएं हैं। इस अवसर पर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मंत्री सुमित कुमार सिंह को आश्वासन दिया कि वे चकाई में उद्योग धंधे को बढ़ावा देने के लिए जो कुछ भी संभव होगा यथाशीघ्र निर्णय लेंगे। उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने सुमित कुमार सिंह के द्वारा क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अच्छा लगता है जब आप के जैसे युवा पूरी तत्परता के साथ अपने क्षेत्र के विकास के लिए दिन रात मेहनत कर रहे हैं आपके द्वारा किया गया कार्य अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए अनुकरणीय है। उद्योग मंत्री ने कहा कि उद्योग धंधों के क्षेत्र में ढेर सारी संभावनाएं हैं और उन संभावनाओं को साकार रूप देने की दिशा में जल्द ही कारगर प्रयास किया जाएगा। सारण में उद्योग धंधों के विकास को लेकर भी प्रभारी मंत्री सुमित कुमार सिंह सांसद राजीव प्रताप रूडी उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के बीच लंबी बातचीत हुई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसके बाद जिला अनुश्रवण समिति की बैठक में छपरा पहुंचे मंत्री सुमित कुमार सिंह ने जिला परिषद में पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कहा कि सारण के विकास के लिए जो कुछ भी प्रभारी मंत्री के रूप में संभव है वह करने को तैयार है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सोच है कि सामाजिक न्याय के साथ विकास की गति को आम आदमी तक पहुंचाना है छपरा जिले में विकास कार्यों पर संतोष जताते हुए उन्होंने कहा यहां के सभी जनप्रतिनिधियों का सहयोग उन्हें मिल रहा है उन्होंने कहा कि आपदा का समय है बाढ़ और करोना दोनों को ध्यान में रखते हुए विकास योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकास से किसी भी कीमत पर समझौता नहीं किया जाएगा। मंत्री सुमित कुमार सिंह के निजी मीडिया प्रभारी अनूप नारायण सिंह ने बताया कि मंत्री सुमित कुमार सिंह ने अपने चोपड़ा प्रवास के दौरान जिले के प्रबुद्ध जनों से जिले के विकास को लेकर चर्चा की इस दौरान में स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन अमनौर विधायक कृष्ण कुमार सिंह उर्फ मंटू सिंह छपरा से भाजपा विधायक सीएल गुप्ता विधायक जनक सिंह से जिले के विकास को लेकर बातचीत की.