छपरा मशरक थावे रेलखंड पर चली छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस, मशरक में चढ़े यात्री खुश

0

छपरा : मशरक जक्शन पर बुधवार 27 जनवरी से चलने वाली गोमतीनगर लखनऊ एक्सप्रेस का रात्री 08:24 बजे पहुंचने पर यात्रियो में खुशी देखी गई। स्टेशन परिसर में कड़ाके की ठंड और कोरोना गाइड लाइन के निर्णय को देखते हुए किसी भी सरकारी स्वागत कार्यक्रम का आयोजन नही किया गया था वही ठंड की वजह से किसी पार्टी या सामाजिक कार्यकर्ता की पहुंच नही देखी गई पर आस पास के ग्रामीणों ने पहली एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ने वाले यात्रीगण को मंगल यात्रा की शुभकामनाएं देकर अपनी खुशी को जाहिर किया। वही मशरक छपरा थावे रेलखंड पर कोरोना लाक डाउन की वजह से बंद के बाद परिचालन शुरू होने से लोगों में खुशी देखी गई। थावे, मढ़ौरा, मसरख के रास्ते बुधवार से शुरू ट्रेन गुरुवार से प्रतिदिन चलेंगी। अब इन इलाके के लोगों को छपरा आने जाने में बस का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। आपको बता दें गाड़ी संख्या 05114 जो प्रतिदिन शाम 07:20 में छपरा कचहरी से चलकर मढ़ौरा मसरख, थावे के रास्ते उत्तर प्रदेश के गोमती नगर को जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

ये ट्रेन शाम 07:52 में मढ़ौरा तथा 08:15 में मसरख पहुचेगी इन दोनों स्टेशनों पर ठहराव दो मिनिट का होगा। ट्रेन में दो एसएलआर, आठ जनरल, सात स्लीपर, दो थर्ड एसी व सेकेंड एसी समेत कुल 20 कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन नंबर 05113 गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से 28 जनवरी से रोजाना रात 09:10 बजे चलकर बाराबंकी के रास्ते अगले दिन सुबह मशरक में 07:10 में पहुंच 08:40 बजे छपरा कचहरी पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव बाराबंकी, गोंडा, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, कप्तानगंज, रामकोला, पडरौना, दुदही, तमकुही रोड, थावे जंक्शन, गोपालगंज, दिघवा दुबौली, मशरख व मढ़ौरा में होगा।छपरा जाने के लिए हर दिन सुबह मसरख में ये ट्रेन 07: 10 मिनिट पर पहुंचेगी तथा दो मिनिट ठहराव के बाद 07:12 में छपरा के लिए रवाना हो जाएगी। आपको बता दें कि ये एक घंटे के बाद 08:40 में ये छपरा कचहरी पहुंचेगी।इस ट्रेन में अब लोग महीनों पहले टिकट बुक करा सकेंगे।