Siwan News in Hindi ( सिवान की ताज़ा खबरें )

सिवान के 1788 विद्यालयों व 2972 आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को मिलेगा शुद्ध नल का पानी

परवेज़ अख्तर/सिवान:
राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं से सरकारी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को काफी लाभ मिल रहा है। सरकार द्वारा बच्चों को विद्यालय तक लाने के लिए छात्रवृत्ति से लेकर पोशाक के अलावा पुस्तक की राशि भी दी जा रही है। इसी क्रम में अब जिले में स्थित प्राथमिक व मध्य विद्यालय के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों बच्चों को चापाकल के पानी की जगह नल का जल पहुंचाने की कवायद भी शुरू हो गई है। नल का जल पहुंचाने का कार्य जिला पंचायती राज विभाग व जिला लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा किया जा रहा है। पंचायती राज विभाग पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि जिले के 1788 विद्यालय व 2972 आंगनबाड़ी केंद्रों में नल का जल पहुंचाया जाएगा। वहीं शेष विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा कार्य कराया जाएगा।

प्राथमिक विद्यालयों में दिए जाएंगे पांच कनेक्शन :जिला पंचायती राज विभाग कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में पांच कनेक्शन दिए जाएंगे। एक कनेक्शन किचन में, एक-एक कनेक्शन महिला व पुरुष शौचालय में और दो कनेक्शन पीने के पानी के लिए होगा। वहीं, माध्यमिक विद्यालयों में सात कनेक्शन लगेगा, जबकि आंगनबाड़ी केंद्रों में तीन कनेक्शन लगेगा। आवासीय इलाकों में जो स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र हैं, वहां वार्डों में हुई बोरिग से पानी पहुंचाया जाएगा, जबकि आवासीय इलाकों के बाहर के स्कूलों में, जहां वार्डों से पानी पहुंचने में दिक्कत होगी, वहां स्कूल के चापाकल में मोटर लगाकर स्कूल के अंदर तक पानी पहुंचाया जाएगा। स्कूल के ऊपर टंकी बैठाई जाएगी।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

शामिल सात निश्चय योजना के अंतर्गत नल जल योजना से सरकारी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों को पेयजल मुहैया कराया जाएगा। इसको लेकर कार्य भी शुरू कर दिया गया है। बहुत जल्द ही सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को पीने के लिए चापाकल की जगह नल का शुद्ध जल मिलने लगेगा। राजकुमार गुप्ता,

जिला पंचायती राज पदाधिकारी, सिवान

Siwan News

Recent Posts

बड़हरिया: 18 बोतल शराब के साथ तीन गिरफ्तार

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना की टीम ने गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: जीविका दीदियों ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के मिर्जापुर में शुक्रवार को सपना जीविका महिला ग्राम…

May 17, 2024

सिवान: दिव्यांग व बुजुर्गों ने बैलेट पेपर से किया मतदान

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिलाधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के निर्देश पर शुक्रवार को जिले…

May 17, 2024

सिवान: मजबूत प्रधानमंत्री बनाने को ले एनडीए के पक्ष में करें मतदान: मंगल पांडेय

✍️परवेज अख्तर/सिवान: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी दलों के वरीय नेता से लेकर छोटे कार्यकर्ताओं…

May 17, 2024

गोरेयाकोठी: मोमबत्ती जलाकर लोगों को मतदान के लिए किया गया जागरूक

जीविका दीदियां हर घर पहुंच वोट देने के लिए बांट रही आमंत्रण पत्र ✍️परवेज अख्तर/सिवान:…

May 17, 2024

रघुनाथपुर: दियरा से 195 लीटर शराब बरामद, दो के विरुद्ध प्राथमिकी

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के रघुनाथपुर थाना की टीम ने गुरुवार की शाम कौसड़ बगीचा के…

May 17, 2024