​बच्चे को रौंदने वाली गाड़ी जब्त

0
gadi

परवेज अख्तर/सिवान : नगर थाना क्षेत्र के एसडीओ कार्यालय समक्ष शनिवार की सुबह मिनरल वाटर सप्लाई करने वाली वैन की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई थी। मामले में मृत बच्चे के परिजनों के बयान पर शीतल जल के चालक, संचालक पर नगर थाना में एफआइआर दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी को जब्त कर लिया। नगर थाना इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि गाड़ी को महादेवा स्थित प्लांट से जब्त किया गया जबकि आरोपित संचालक और चालक अभी भी फरार हैं। जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM