जीरादेई महोत्सव पर आयोजित खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

0

जीरादेई महोत्सव पर विविध कार्यक्रम का आयोजन,आडियो देख राजेंद्र बाबू के जीवन परिचय से ग्रामीण हुए अवगत

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के जीरादेई प्रखंड मुख्यालय में पहली बार सोमवार को जीरादेई महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर माल्यार्पण, दंगल प्रतियोगिता, खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही देशरत्न की जीवनी संबंधित भी लोगों को दिखा गया। कार्यक्रम के आरंभ में जिलाधिकारी मुकुल कुमार ने जिले के आलाधिकारियों के साथ देशरत्न के पैतृक आवास एवं राजेंद्र पार्क में स्थित राजेंद्र बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किए। तत्पश्चात जीरादेई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित खेल मैदान में नारियल फोड़कर कर क्रमशः कबड्डी, वालीबाल एवं कुश्ती का खेल का आरंभ कराया। इस मौके पर आयोजित विभिन्न प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कबड्डी खेल में बालक वर्ग के धज्जु सिंह उच्च विद्यालय भरथुईगढ़ विजेता रहा तथा उपविजेता परिवर्तन नरेंद्रपुर रहा। वहीं बालिका वर्ग में परिवर्तन नरेंद्रपुर विजेता तथा धज्जु सिंह उच्च विद्यालय भरथुईगढ़ उपविजेता रहा। वालीबाल खेल में पचरुखी की टीम विजेता तथा आंदर का टीम उप विजेता रही। चार जोड़े पहलवानों ने अपनी पहलवानी दिखाई जिसमें टाइगर एवं शेरू पहलवान मुख्य रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद के सम्मान में पहली बार बिहार सरकार के निर्देशानुसार जीरादेई महोत्सव आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास किया गया। खेल पदाधिकारी जितेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि जीरादेई के युवाओं में खेल के प्रति काफी लगाव है जो राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक खेलने जाते हैं तथा जीरादेई के नाम को देश दुनिया में रौशन करते हैं।

विभिन्न विभागों के लगे थे स्टाल :

जीरादेई महोत्सव के दौरान विभिन्न विभागों के स्टाल लगाए गए थे। जानकारी के अनुसार जिला कल्याण कार्यालय, शिक्षा विभाग, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, समाज कल्याण विभाग, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जीरादेई द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर, आरटीपीएस काउंटर, आइसीडीएस जीरादेई द्वारा स्टाल लगाया गया था जो काफी सराहनीय रहा।
माल्यार्पण व खेलकूद के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा से सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। प्रथम प्रस्तुति अलका कुमारी ने कथक नृत्य से की। क्रमशः शंभू सोनी, महेंद्र उच्च विद्यालय जीरादेई के कला संग्रह की प्रस्तुति सराहनीय रही। वहीं पटना की शिखा सिंह द्वारा गायन, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के छात्रों ने नशा मुक्ति कार्यक्रम पर प्रस्तुत खूबवाही लूटी। कला संग्रह के सावन कुमार, लाल केश्वर उर्फ शिवम द्वारा गायन की गई। सभी ने अपनी कला प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों की खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम के अंत में खिलाड़ियों, कलाकारों एवं अतिथियों को स्मृति चिह्न एवं शाल देकर सम्मानित किया गया। जिला परिषद अध्यक्ष संगीता चौधरी, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुजीत कुमार, उपविकास आयुक्त भूपेंद्र प्रसाद यादव, अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार, अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी अभिषेक चंदन, सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।