प्रशासन की पहल पर हुई खांढ की सफाई, किसानों की फसल बर्बाद होने से बची

0
kishan

परवेज अख्तर/सिवान :- प्रशासन की पहल पर पड़ौली वातायन स्कूल के समीप खांढ़ कटवाकर जल निकासी कराया गया. जल निकासी होते ही किसानों की धान की फसल बर्बाद होने से बच गयी.जिससे किसानों में खुशी देखी गयी. बताया जाता है कि लोगों के विरोध प्रदर्शन के पश्चात पड़ौली वातायन स्कूल के समीप पचरूखी सीओ और हसनपुरा सीओ की मौजूदगी में खांढ़ कटवाकर जल निकासी करायी गई. जलनिकासी होने से पड़ौली, फलपुरा, बरियारपुर, मछौता, मछौती और पड़ौली के टोला गाँव में किसानों के खेतों में धान की फसल दिखने लगी है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जल निकासी के बाद खेतों में धान की फसल बच जाने से किसानों में खुशी की लहर है. किसानों ने पचरूखी और हसनपुरा अंचल प्रशासन को धन्यवाद दिया है. बताते चलें कि शनिवार को धान की फसल डूबने से नाराज किसानों ने पड़ौली वातायन स्कूल के समीप एनएच 531 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किय था. मौके पर पहुँचे पचरूखी सीओ और हसनपुरा सीओ ने खांड़ कटवाकर जल निकासी की व्यवस्था करायी. खुशी जाहिर करने वालो में विजय शंकर दूबे, बाहरन मांझी, उमाकांत पांडेय, संदीप सिंह, गोबिंद साह, श्रीराम दूबे, सरोज मिश्र, रामदेव प्रसाद, नंदलाल सिंह, बीगू मियां, खाजांटी साह सहित सैकड़ों किसान शामिल रहे.