CM नीतीश विशेष राज्य के दर्जे पर पीछे नहीं हटेंगे, कहा- विशेष राज्य की मांग पर हम अब भी हैं कायम

0

पटनाः तेजस्वी यादव ने बाढ़ पर सीएम नीतीश को पत्र लिखा है। इसके बाद सीएम नीतीश ने पत्र मिलने की बात को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि हमें तो कोई पत्र नहीं मिला है। बाढ़ को लेकर हमने कितना काम किया है यह कहने वाली बात है। एक-एक काम किया जा रहा है. बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में हर तरह की मदद कर रहे हैं। केंद्रीय टीम भी आकर मुआयना कर गई है। केंद्र हर राज्यों को आपदा के दौरान मदद करती है। उसके तहत यहां भी मदद मिलता है। वे आज बिहार विधानमंडल में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सीएम नीतीश ने विशेष दर्जा की मांग छोड़ने के सवाल पर कहा कि मंत्री जी ने अपनी बात कही है। विजेन्द्र यादव ने अपनी बात कही है। उन्होंने कहा था कि बार-बार मांग करते-करते थक गये हैं। इसलिए अब विशेष सहायता की मांग करेंगे। सीएम नीतीश ने कहा कि हमने विशेष राज्य के दर्जे की मांग की थी आगे भी करेंगे। हमने मांग नहीं छोड़ी है। यानी सीएम नीतीश अपनी मांग पर अड़े हैं। सीएम नीतीश ने कहा कि केंद्र को इस पर निर्णय लेना है।

सीएम नीतीश ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि लेटर लिखेंगे तब न पढ़ेंगे? वे लेटर लिखते कहां हैं मीडिया में लिखते हैं। मीडिया के माध्यम से ही हम पढ़ लेते हैं। जाति आधारित जनगणना पर सीएम नीतीश ने कहा कि दिल्ली में तो हमने कह ही दिया है। यहां हम सर्वदलीय बैठक बुलायेंगे।