हुसैनगंज प्रखंड के एमओ के विरूद्ध अवैध वसूली की प्रधान सचिव से शिकायत

0

डीएम के माध्यम से जिला पार्षद सुशीला देवी ने खाद्य आपूर्ति विभाग को भेजा पत्र

परवेज अख्तर/सिवान: प्रत्येक प्रखंडों में तैनात एमओ के विरूद्ध समय-समय पर अनियमितता बरतने अवैध वसूली की शिकायतें लगातार प्राप्त होते रही है. खाद्यान्न वितरण मामले में लगातार डीलरों पर चाप चढ़ाकर ये लगातार उगाही करते आ रहे हैं. इसी कड़ी में हुसैनगंज प्रखंड के एमओ के खिलाफ जिला परिषद क्षेत्र संख्या-11 की जिला पार्षद सुशीला देवी ने खाद्य एवं आपूर्ति पदाधिकारी के प्रधान सचिव से अवैध वसूली एवं कम मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध कराने की शिकायत की है. जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडे के माध्यम से प्रधान सचिव को भेजे पत्र में जिला पार्षद सुशीला देवी ने आरोप लगाया है कि हुसैनगंज प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी जहां प्रखंड मुख्यालय से बराबर गायब रहते हैं, वहीं आवश्यकता पड़ने पर फोन भी नहीं उठाते हैं.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

वहीं वे डीलरों से जहां प्रत्येक महीना वसूली करते हैं, वहीं उपभोक्ताओं द्वारा कम राशन मिलने की शिकायत करने पर डीलर जितना दे रहा है, उतना काफी है. क्योंकि डीलरों को ऊपर तक राशि का वितरण कर मैनेज करना पड़ता है. शिकायत पत्र में जिला पार्षद ने आरोप लगाया है कि इनके द्वारा जहां प्रत्येक माह का राशन वितरण नहीं कराया जाता है, वहीं लाभुकों से अधिक राशि लेने के लिए डीलरों को प्रोत्साहित करते हैं. वहीं एमओ जयप्रकाश मौर्य के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया गया तो, उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया.