कांग्रेस नेता ने प्रशासन से की महादलित महिला के परिजन को मुआवजा देने की मांग

0
rijwan ahmad

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया प्रखंड के सुरवलिया दलित बस्ती की महिला की ठनका गिरने से हुई मौत के मामले में मुआवजा नहीं मिलने का मामला तूल पकड़ लिया है. कांग्रेसी नेता रिजवान अहमद ने जिला प्रशासन से सुरवलिया के महादलित बाबूराम राम को आपदा मद से मुआवजा देने की मांग की है. विदित हो कि 25 जून को खेत में धान की रोपनी कर रही बाबूराम राम की पत्नी पार्वती देवी की मौत ठनका गिरने से गयी थी. परिजनों ने पार्वती देवी को सदर अस्पताल, सीवान पहुंचाया था. वहीं मृतिका के पति बाबूराम का आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के भगा देने के कारण बाबूराम अपनी पत्नी के शव का पोस्टमार्टम नहीं करा सका.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

नतीजतन प्रशासन द्वारा निर्धन महादलित बाबूराम को मुआवजा से वंचित कर दिया गया है. कांग्रेस नेता रिजवान अहमद ने जिला प्रशासन से महादलित बाबूराम को आपदा मद की राशि प्रदान करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन का यह दायित्व बनता है कि शव का पोस्टमार्टम कराये. यदि यह भूल स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन से हुई है तो इसका खामियाजा गरीब बाबूराम क्यों भुगतें ? उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन ठनका से मौत के इस मसले पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए मुआवजा देने पर पुनर्विचार करे.