निरंतर परिश्रम ही सफलता का मूल मंत्र : श्रेयसी सिंह

परवेज अख्तर/सिवान: बिहार स्टेट रायफल एसोसिएशन द्वारा विज्ञानानंद केंद्रीय विद्यालय चनौर स्थित विज्ञानानंद शूटिग क्लब के दिग्विजय सिंह मेमोरियल शूटिग रेंज में बुधवार को 31वां बिहार राज्य शूटिग चैंपियनशिप का आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ कॉमनवेल्थ व एशियाड में पदक प्राप्त कर बिहार का नाम विश्व पटल पर ऊंचा करने वाली अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज सह भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने दीप प्रज्वलन के साथ पिस्टल से निशाना लगाकर किया। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि निरंतर परिश्रम ही किसी भी सफलता का मूल मंत्र है। लक्ष्य निर्धारण के साथ कठिन परिश्रम से किसी भी मंजिल को आसानी से पाया जा सकता है।

विद्यालय के निदेशक विलास गिरि ने श्रेयसी सिंह की ओर मुखातिब होकर कहा कि पहले आप सिर्फ एक खिलाड़ी थीं, अब आप सरकार के अंग भी हैं। इसलिए शिक्षा नीति की भांति सरकार खेल नीति का निर्माण करे तो वो दिन दूर नहीं जब हर गांव एवं कस्बों से भी विश्वस्तरीय खिलाड़ी तैयार मिलेंगे। बिहार राज्य शूटिग एसोसिएशन के सचिव कुमार त्रिपुरारी सिंह ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी परिश्रम करते जाएं। रास्ते में जो रुकावटें आएंगी। हमलोग अपने स्तर से यथासंभव उसे दूर करने का प्रयास करेंगे। विज्ञानानंद शूटिग क्लब के सचिव चंद्रप्रकाश गिरि ने आगत अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में शूटिग क्लब निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है।

क्लब के माध्यम से देश में खेल का माहौल पैदा करने का हर संभव प्रयास जारी है। उद्घाटन समारोह में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गया प्रसाद, कौशल कुमार, अनूप भूवालका सहित प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ीगण मौजूद थे। इस शूटिग चैंपियनशिप में राज्य के विभिन्न जिलों से तकरीबन 350 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। सभी प्रतिभागी 10 मीटर एयर रायफल एवं पिस्टल, 25 मीटर फायर पिस्टल तथा 50 मीटर फायर रायफल एवं पिस्टल में निशाना साधेंगे। इस प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागियों का चयन ईस्ट जोन शूटिग चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा। प्रतियोगिता 21 फरवरी तक चलेगा।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024