Siwan News in Hindi ( सिवान की ताज़ा खबरें )

सतत अभ्यास से मिलती है सफलता : कर्नल सुधीर

परवेज़ अख्तर/सीवान:
बीडीबी उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज, पचबेनिया में राजेन्द्र जयंती के अवसर पर सृजनधारा द्वारा आयोजित ग्रामीण प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा में सफल छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रसिद्ध शिक्षाविद, डी.एन. कॉलेज, मसौढ़ी, पटना के श्रम एवं समाज कल्याण विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं जिज्ञासा संसार के संपादक डॉ.पी.एस. दयाल यति कहा कि ग्रामीण प्रतिभा खोज प्रतियोगिता बच्चों में प्रतियोगिता की भावना जगाने का सबसे बडा माध्यम है। ग्रामीण छात्रों को सम्मान देने से उनकी प्रतिभा में और अधिक निखार आएगा।समय-समय पर इस तरह के आयोजन से बच्चों को प्रतियोगी परीक्षा में बल मिलेगा।छात्रों में अपने मन मस्तिष्क को एकाग्रचित्त कर स्वाध्याय करने के प्रति रुचि बढ़ेगी और समय का सदुपयोग होगा।समारोह के विशिष्ट अतिथि रहे कर्नल सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि सतत् अभ्यास द्वारा कोई व्यक्ति किसी भी कार्य में निपुणता हासिल कर सकता है।

कर्नल ने बच्चों को हौसला अफजाई करते हुए कहा कि कोई भी ऐसा कार्य नहीं जो हम सब नहीं कर सकते हैं, चाहे शैक्षणिक हो या खेल, नियमित अभ्यास द्वारा हम निपुण बन सकते हैं।उन्होंने कहा कि नियमित अभ्यास हमारी सभी गलतियों और दोषों को ठीक करके हमें सफलता की ओर ले जाता है।प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को कर्नल सुधीर कुमार सिंह एवं जिज्ञासा संसार मासिक पत्रिका के संपादक डाॅ पीएस दयाल यति ने पुस्तक एवं नकद राशि 500 रूपये देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में अव्वल आये धनजी दूबे को डिक्शनरी एवं नकद 500 रूपये, द्वितीय स्थान पानेवाले निहाल पाण्डेय को हिन्दी व्याकरण की पुस्तक एवं नकद 500 रूपये तथा तृतीय स्थान पानेवाली छात्रा श्रुति कुमारी को संस्कृत व्याकरण की पुस्तक एवं नकद 500 रूपये देकर सम्मानित किया गया।कर्नल सुधीर कुमार सिंह ने प्रतियोगिता में सफल पाँच छात्र-छात्राओं को 500 रूपये की नकद राशि देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन विद्यालय के प्राचार्य डा० सुशील नारायण तिवारी ने किया। इस अवसर पर डा० सुशील नारायण तिवारी, अक्षयलाल गुप्ता, मृत्युंजय साह गोंड, रविरंजन कुमार, स्नेही प्रसाद, रामू प्रसाद, पवन दूबे एवं हजारी कुमार सिंह उपस्थित थे।

Siwan News

Recent Posts

नौतन: किशोर के गायब होने से स्वजन चिंतित

नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी नथुनी साह के पुत्र नागेंद्र साह शुक्रवार की शाम…

April 29, 2024

असांव: अज्ञात वाहन की टक्कर से विद्युत पोल क्षतिग्रस्त

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के असांव थाना क्षेत्र के फाजिलपुर में शनिवार को एक अनियंत्रित वाहन…

April 29, 2024

सिवान: नरेंद्र मोदी पर सोशल मीडिया पर राजनीति टिप्पणी के आरोप में युवक गिरफ्तार

परवेज़ अख्तर/सिवान: असांव थाना थाना की पुलिस ने कटवार गांव में छापेमारी कर एक युवक…

April 29, 2024

लकड़ी नबीगंज: मारपीट में दो घायल

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के लकड़ी नबीगंज थाना क्षेत्र के नरहन गांव में सोमवार को आपसी…

April 29, 2024

बड़हरिया: सीसी कैमरा से होने लगी बड़हरिया नगर पंचायत क्षेत्र की निगरानी

परवेज अख्तर/सिवान: अब बड़हरिया नगर पंचायत की निगरानी सीसी कैमरे के माध्यम से की जा…

April 29, 2024

हसनपुरा: हथियार के बल पर मारपीट कर रुपये छीनने का आरोप

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना क्षेत्र के पड़री निवासी बलिराम यादव ने…

April 29, 2024