भ्रष्ट थानेदार ‘घूस’ की कमाई से शान से जी रहा था, रेड में पटना में आलीशान फ्लैट, लाखों रु नकद, 2 गाड़ी व 11 लाख के गहने मिले

0

पटना: आर्थिक अपराध इकाई ने आज एक भ्रष्ट थानेदार के ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी में अकूत संपत्ति का पता चला है। पटना के रूपसपुर में एक आलीशान फ्लैट के अलावे ₹210000 नकद करीब 11 लाख रुपए के गहने एवं जमीन एवं बैंक के कई कागजात मिले हैं ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

शराब माफियाओं से सांठगांठ की बात प्रमाणित होने पर वैशाली के थानाध्यक्ष संजय कुमार के पटना स्थित रूपसपुर स्थित फ्लैट, औरंगाबाद स्थित पैतृक आवास और वैशाली थाना व आवास की तलाशी ली गई ।आर्थिक अपराध इकाई ने बताया है कि थानेदार के काफी भ्रष्ट होने की जानकारी मिल रही थी। 2009 से सेवा में आने के बाद कई जिलों में नौकरी की। अवैध कमाई से विलासिता पूर्ण जीवन जी रहा था।

अपनी पत्नी के नाम से पटना के रूपसपुर में 36 लाख रुपए में फ्लैट खरीदा था। इसके अलावे निबंधन पर भी लाखों रुपए खर्च हुए थे । पति पत्नी के नाम से स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक में तीन खाता का पता चला है, जिसमें काफी रुपया जमा है। वहीं काफी ट्रांजैक्शन भी हुआ है। पत्नी के नाम से वित्तीय संस्थानों एवं बैंकों में काफी अधिक निवेश की जानकारी मिली है।

थानेदार ने करीब 13 लाख रुपए में एक स्कॉर्पियो भी खरीदा है। इस के कागजात मिले हैं। आर्थिक अपराध इकाई ने थानेदार संजय कुमार का कुल आय करीब 84 लाख आंकी है। इन पर आय से 81 फ़ीसदी अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है। पटना स्थित फ्लैट की तलाशी में 210000 नगद करीबी 1100000 रुपए के गहने व KIYA गाड़ी मिली है। फ्लैट के साज-सज्जा पर भी काफी पैसा बहाया गया है।