कचहरी ढाला: दो अलग-अलग जगहों से शराब के साथ तीन गिरफ्तार

0

परवेज अख्तर/सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कचहरी ढाला के समीप पुलिस ने 44 बोतल शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि गश्ती वाहन ने शक के आधार पर एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 44 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई. तस्करो की पहचान सारण जिले के जनता बाजार निवासी बैजनाथ शाह का पुत्र धर्मेंद्र कुमार के रूप में की गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

वहीं दूसरी तरफ वाहन चेकिंग के दौरान सिधवल मोड़ के समीप एक बाइक पर सवार दो युवकों को जवानों के सहयोग से पकड़ लिया और तलाशी के दौरान शराब बरामद की गई. गिरफ्तार दोनों की पहचान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिधवल गांव निवासी राजेंद्र राम के पुत्र अनूप कुमार व फूलचंद राम के पुत्र अरविंद कुमार के रूप में कई गई. वहीं उनकी बाइक जप्त करते हुए तीनों को जेल भेज दिया गया.