नौतन में न्यायालय ने दुकान पर दिलाया कब्जा

0
court order

परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नौतन बजार स्थित मेन रोड के किनारे 23 साल पूर्व भूमि विवाद को लेकर सिवान न्यायालय ने मुकदमे की सुनवाई करते हुए वादी को दुकान पर कब्जा दिला दिया। बताया जाता है कि इस भूमि पर को ले गोपालगंज जिले के हथुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी परभुनाथ राय और नौतन थाना क्षेत्र के लोहार टोली गांव निवासी कपिलदेव शर्मा के बीच मुकदमा चल रहा था जिसका अंत सोमवार की देर शाम हो गया। सिविल कोर्ट अवर न्यायाधीश के आदेशानुसार कोर्ट कमिश्नर और नाजिर की देखरेख में नौतन अंचलाधिकारी रवींद्र मिश्र, थाना प्रभारी इंद्रदेव महतो समेत काफी संख्या में महिला एवं पुरुष पुलिस की मौजूदगी में उक्त मकान सह दुकान को खाली करा प्रभुनाथ राय को कब्जा दिला दिया गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2023-04-20 at 8.45.32 PM