नौतन में भाकपा माले का तीन दिवसीय कार्यक्रम सम्पन्न

0
maale

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के स्थानीय प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में भाकपा माले का तीनदिवसीय प्रतिवाद कार्यक्रम मंगलवार को संपन्न हो गया। यह कार्यक्रम रविवार से चल रहा था। इस दौरान खलवाँ में जितेंद्र राय, खापबनकट में बालकेश्वर यादव, सागरा में ओवरसियर साह, सेमरिया में राजेश कुशवाहा, मुरारपट्टी में मदन यादव आदि के नेतृत्व में प्रतिवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस संबंध में माले नेत्री सह जिला पार्षद सोहिला गुप्ता ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि सत्ता के संरक्षण में अपराधी पल रहे हैं ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि बिहार में न्याय के साथ विकास की तथाकथित सरकार चल रही है। भाजपा-जदयू के संरक्षण में सामंती-सांप्रदायिक अपराधियों द्वारा दलित गरीबों और महिलाओं पर हमले तेज कर दिये गए हैं। मैरवाँ के जिला पार्षद उपेंद्र गोंड़ पर नौतन मोड़ के पास हिंदू युवा वाहिनी के सामंती गुण्डों द्वारा हमला, हुसैनगंज में राजीव कुशवाहा की हत्या, छोटका माझा मे मुस्लिम परिवार पर हमले सहित जिले के दर्जनों गांवों में ऐसे हमले हो रहे हैं । जिस सामंती धाक को माले ने गाँवों मे दबा दिया था, सत्ता के संरक्षण से वो फिर सर उठा रही है।

पूरा बिहार और देश वैश्विक महामारी तथा बाढ़ की समस्या से जूझ रहा है। ऐसे हालात में भी बिहार के डबल इंजन की सरकार आपदा प्रबंधन की बजाय, बिहार विधानसभा को हड़पने में लगी है। जनता मर रही है। न दवा की व्यवस्था है और न ही प्रवासी मजदूरों के रोजगार की चिंता है। इसके अलावा उन्होंने सरकार से 10 हजार रुपए लॉकडाउन भत्ता के साथ साथ प्रवासी मजदूरों को राशन और रोजगार देने तथा गैरमजरूआ जमीनों को दलित गरीबों के बीच वितरित करने की मांग को बुलंद किया।