भाकपा माले का दो दिवसीय 11वां जिला सम्मेलन संपन्न

0
bhakpa maale

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के टाउन हॉल में गुरुवार को आयोजित भाकपा माले के दो दिवसीय 11वां जिला सम्मेलन शुक्रवार को संपन्न हो गया। शुक्रवार को जिला सचिव सह केंद्रीय कमिटी के सदस्य नैमुद्दीन अंसारी ने कहा कि आज देश में शिक्षा, संस्कृति, धर्मनिरपेक्षता, व लोकतंत्र पर जिस तरह से हमला हो रहा है। यह देश की आजादी व संविधान पर खतरा है। वर्तमान समय में भीड़ द्वारा हत्या व विरोधियों पर हमला आम बात हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा को देश के किसान-मजदूर, छात्र नौजवानों की चिंता कम अडानी व अंबानी की चिंता ज्यादा है। महंगाई रोकने और रोजगार देने में मोदी सरकार पूरी तरह से फेल साबित हुई है। भाजपा आज के नौजवानों में सांप्रदायिकता का जहर घोलने व उन्हे उन्माद के रास्ते पर ले जाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सूबे में नीतीश कुमार भाजपा की गोद में बैठकर जनादेश का अपमान कर रहे हैं। सृजन घोटोला व मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड ने न्याय के साथ विकास की हवा निकाल दी है। दो दिवसीय सम्मेलन में 447 प्रतिनिधियों के साथ कार्यकर्ता शामिल हुए। मौके पर पूर्व विधायक अमरनाथ यादव, विधायक सत्यदेव राम, रामएकबाल, बंका प्रसाद, हंसनाथ राम, सोहिला गुप्ता, मालती राम, रमेश प्रसाद, आइसा सदस्य जयशंकर पड़ित समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali