सिवान जंक्शन पर वापसी करने वाले यात्रियों की बढ़ी भीड़

0

लोग ट्रेनों की बोगियों में किसी तरह ठूंसकर कर रहे सफर

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज अख्तर/सिवान: प्रकाशपर्व दीपावली व लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न होने के बाद भारी संख्या में लोग यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में जंक्शन से लेकर लगभग सभी ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है। लोग बोगियों में किसी तरह से ठूंसकर अपने निर्धारित स्टेशनों पर पहुंच रहे हैं। बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, वैशाली एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनों में बैठने की बात दूर खड़े होने तक की जगह नहीं मिल रही है। घर से लौटने वाले यात्रियों का आना-जाना लगे रहने से प्लेटफार्म पर सुबह से शात तक भीड़ देखने को मिल रही है। वहीं जंक्शन होकर कोलकाता, रांची, गुवाहाटी, डिब्रूगढ़ सहित अन्य जगहों पर जाने वाली ट्रेनों में सवार होने के लिए यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।ट्रेनों में यात्रा करने वाले यात्रियों की समस्या अगले 20 दिनों तक कम नहीं होने वाली हैं।

आने वाले दो सप्ताह बाद ही लंबी दूरी की ट्रेनों में कन्फर्म बर्थ मिलने की कुछ उम्मीद है। वहीं इस माह अगर टिकट वेटिंग में है तो उसके कंफर्म होने की उम्मीद भी कम है। बता दें कि छठ समाप्ति के बाद दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, अहमदाबाद, पंजाब, अमृतसर, जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ चल रही है। छठ समाप्त होने के साथ ही दूसरे राज्यों में काम करने वाले लोग लौटने लगे हैं। वहीं यात्रियों के बीच रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जंक्शन परिसर एवं ट्रेनों में जागरूकता अभियान चलाया गया। उनके बीच पंपलेट का वितरण कर नशाखुरानों से सावधान रहने को कहा गया। उनको बताया गया कि किसी अनजान व्यक्ति से ट्रेन में मेलजोल नहीं बढ़ाएं। उनका सामान नहीं खाएं और ना ही खिलाएं।