​अपना बनकर कराने लाया इलाज, मौत के बाद हुए सभी फरार​

0
mahila ki maut

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के सदर अस्पताल में बुधवार को एक युवती को इलाज कराने लेकर आए कुछ लोगों ने इंसानियत को उस समय तार तार कर दिया जब उसकी मौत सदर अस्पताल में हो गई। अस्पताल में जैसे ही युवती के मौत की सूचना इलाज को लेकर आए लोगों को हुई सभी वहां से फरार हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बुधवार को अंजली नामक एक महिला को अज्ञात लोगों द्वारा सदर अस्पताल में इलाज हेतु लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत होने जिन्होंने उसे भर्ती कराया था वे वहां से भाग निकले। बाद में सदर अस्पताल के कर्मियों ने इसकी सूचना नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को दी जहां सूचना पाकर पहुंचे इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे सुरक्षित हालत में शवगृह में रखवा दिए। मृतका के पास से मिले कागजात पर नाम अंजली, ग्राम भोपतपुर, थाना जामो, जिला-सिवान अंकित है। इसके अलावा अन्य कागजात पुलिस को हाथ लगे हैं उस कागजात में उत्तर प्रदेश के कई नाम एवं पते हैं तथा अंजली नाम से जो भी कागजात मिले हैं, उसमें यह भी अंकित है कि सदर अस्पताल में इलाज के पूर्व मृतका का इलाज बड़हरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है तथा कई जांच भी कराई गई है। बहरहाल चाहे जो हो पुलिस फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर सदर अस्पताल का फुटेज खंगालने में जुटी हुई है कि आखिर अज्ञात महिला को कौन से लोग लेकर इलाज कराने के लिए आए थे और मृत्यु के बाद छोड़ भागे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

भोपतपुर गांव का नाम सुनकर पहुंचे पूर्व मंत्री

राजद के पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद को जब पता चला कि भोपतपुर गांव की एक युवती की मौत सदर अस्पताल में हो गई है तथा उसके परिजन उसे छोड़कर भाग गए हैं तो वे तुरंत सदर अस्पताल पहुंच शव की पहचान करने पहुंचे, क्योंकि राजद के पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद भोपतपुर गांव का ही निवासी हैं।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]