दरौली: उपकरण पाने के बाद दिव्यांगों के चेहरे खिले

0

दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण का किया गया वितरण

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड कार्यालय परिसर में बुधवार को बीडीओ अभिषेक कुमार चंदन की देखरेख में दिव्यांगजनों हेतु भारत सरकार की एडीप योजना के अंतर्गत नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद कविता सिंह द्वारा दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण का वितरण किया गया। बीडीओ ने बताया कि जून में शिविर लगाया गया था, उसमें दिव्यांगों द्वारा अपना-अपना नाम दर्ज कराया गया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्हें ही सहायक उपकरण दिया गया है। उन्होंने बताया कि 100 ट्राइसाइकिल, 10 बैट्री चालित ई-रिक्शा, 20 श्रवण यंत्र, 30 ह्वील चेयर, 60 सेंसर छड़ी समेत आदि यंत्र का वितरण किया गया। इस दौरान जदयू नेता अजय सिंह, सीओ अरविंद प्रसाद सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे। वहीं उपकरण मिलने के बाद दिव्यांगों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।