दरौली: फर्जी महंथ सिंह उर्फ मुसाफिर राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

0

मामला फर्जी साक्ष्य के आधार पर आधार कार्ड बनवाने का

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली थाना क्षेत्र के ग्राम सरना (बेचन राय के टोला) निवासी महंथ सिंह उर्फ मुसाफिर राय को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. उस पर गलत साक्ष्य के आधार पर दोन मठ के उतराधिकारी महंथ राजकेश्वर भारती के नाम का आधार कार्ड बनवाने व इनके चल अचल संपत्ति को हड़पने के लिए साजिश रचने से संबंधित एक फर्जीवाड़े के मामले में शुक्रवार की देर शाम में गिरफ्तार किया. जानकारी हो कि दोन मठ के उत्तराधिकारी महंत राजकेश्वर भारती के पुत्र भारत भूषण भारती ने एक लिखित आवेदन के माध्यम से स्थानीय थाने में यह शिकायत दर्ज कराई थी कि ग्राम सरना (बेचन राय के टोला) निवासी महंथ सिंह उर्फ मुसाफिर राय उनके पिता राजकेश्वर भारती के नाम का आधार कार्ड गलत तरीके से जालसाजी करते हुए बनवाया है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इनको पता तब चला जब महंथ सिंह का फर्जी आधार कार्ड पोस्ट ऑफिस के द्वारा कार्ड में अंकित पता दोन मठिया पर पहुंचा. पूछे जाने पर इन्होंने बताया कि महंत सिंह उर्फ मुसाफिर राय पूर्व से ही वास्तविक महंथ राजकेश्वर भारती के जगह-जमीन को अवैध रूप से विक्रय करने के कि फिराक में है और इसी षड्यंत्र को मूर्त रूप देने के लिए महंत सिंह ने जालसाजी करते हुए इनके पिता महंथ राजकेश्वर भारती का फर्जी आधार कार्ड भी बनवाने का काम किया है.