दरौली: पंचायतों में इनौस ने देशव्यापी मांग दिवस मनाया

0
Siwan Online banner

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के सभी पंयायतों में इनौस ने देशव्यापी मांग दिवस मनाया. इनौस के राज्य परिषद सदस्य जगजीतन शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य व रोजगार के मसले पर सरकार लगातार वाहवाही लूटने का काम कर रही है. पूरी सरकारी मशीनरी इस काम में लग गई है. लेकिन सच्चाई इसके उलट है कि पूरे बिहार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल है और बेरोजगारी चरम पर है. देश के लोग कोरोना महामारी के साथ महंगाई की चौतरफा मार से त्रस्त हैं. चारो ओर हाहाकार मचा हुआ है. बेरोजगारी और भुखमरी की तबाही दिन दूनी-रात चौगुनी बढ़ रही है. लेकिन मोदी सरकार को इसकी परवाह नहीं है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सरकार ने कॉरपोरेट घरानों को लूट की छूट दे रखी है. सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण अंबानी-अडानी सहित कई घरानों की संपत्ति कोराना काल में कई गुना बढ़ गई है. लेकिन देश के करोड़ों लोग कंगाल बनने को मजबूर है. हमारी मांग सभी देशवासियों को मुफ्त में वैक्सीन देने की गारंटी देना है. केंद्र व राज्य के नौकरियों के सभी खाली पड़े पदों को तुरंत भरना तथा पेंडिंग पड़े सभी नियुक्तियों को एक महीने के अंदर पूरा करना है. रोजगार व स्वास्थ्य के मसले पर संसद व विधानसभाओं का स्पेशल सत्र बुला कर स्पेशल योजना बनाई जाए. मौके पर अरबिंद सैनी, राजन कुमार, विनोद यादव, लालबाबू पासवान, धर्मेंद्र गुप्ता, इंद्रजीत, रमेश सहित अन्य लोग मौजुद थे.