दरौली: जनसंवाद के तहत योजनाओं की दी गई जानकारी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सरकार द्वारा संचालित, शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, विद्युत, सड़क आदि क्षेत्र में किए गए जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई।कार्यक्रम का उद्घाटन अपर समाहर्ता जावेद अहसन अंसारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंच संचालन प्रखंड कृषि पदाधिकारी विक्रमा मांझी ने किया। जन संवाद कार्यक्रम की शुरुआत जिला पंचायती राज विभाग के प्रतिनिधि सिवान सदर के प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी कृष्णानंद राय द्वारा किया गया। उन्होंने बिहार सरकार द्वारा चलाई जा रही पंचायती राज से संबंधित योजनाओं जैसे नल जल योजना, पंचायत सरकार भवन आदि के बारे में बताते हुए कहा कि दरौली प्रखंड में मुख्यमंत्री निश्चय योजना के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 221 नल जल योजना कार्यांवित किए गए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसमें वर्तमान में 212 वार्ड में नल जल का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।, जबकि अन्य कारणों से तीन नल जल इकाई खराब पड़े हैं। वहीं सुदूर ग्रामीण इलाकों में गांव के गलियों को सरकार द्वारा प्रकाश में रखने के तरफ भी कार्य किया जा रहा है। इसके तहत प्रथम चरण में प्रखंड के प्रत्येक पंचायत के चार-चार वार्ड को चयनित किया गया है, जिसमें 10-10 सोलर लाइट लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकारी योजनाओं से प्रत्यक्ष रूप से जोड़ने के लिए सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन बनाने का भी लक्ष्य रखा गया है। इसके तहत दरौली में प्रथम चरण में बेलाव और चकरी पंचायत में पंचायत सरकार भवन बनाने की स्वीकृति दी गई है।

वहीं दूसरे चरण में कृष्णपाली, करोम, अमरपुर और डुमरहर पंचायत का चयन किया गया है। तीसरे चरण में शेष सभी 10 पंचायतों में सरकार भवन बनवाए जाएंगे। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सहकारिता विभाग के प्रतिनिधि एडीएसएस हिमांशु कुमार ने सरकार की जनकल्याणकारी योजना सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम के दौरान बीडीओ अभिषेक चंदन, सीओ अरविंद कुमार सिंह, जिला उद्योग प्रबंधक स्वास्थ्य विभाग के एमआर रंजन, डीपीओ संजीव कुमार मनरेगा, डीआरसीसी भास्कर सिंह तथा जिला विद्युत अभियंता मुकेश कुमार अमन ने विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया। इस अवसर पर प्रखंड में कार्यरत सभी विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मी, जीविका के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।