दरौली विधायक बने भाकपा माले के केंद्रीय समिति के सदस्य

0

परवेज अख्तर/सिवान: पटना में हुए भाकपा माले के महाधिवेशन में दरौली विधायक सत्यदेव राम को केंद्रीय कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया। विधायक को केंद्रीय समिति के सदस्य बनने पर कार्यकर्ताओं ने खुशी व्याप्त है। पटना से लौटने पर विधायक का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि आने वाले दिनों में भाकपा माले कार्यकर्ता तमाम मुद्दों पर सड़क पर उतरने के लिए बाध्य होंगे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2022-08-26 at 8.35.34 PM
WhatsApp Image 2022-09-15 at 8.17.37 PM
WhatsApp Image 2023-03-22 at 10.10.08 PM (2)

आने वाले दिनों में ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी आवाज उठाते हुए आंदोलन किया जाएगा जो केवल दलालों की बात सुनता है, आम आदमी के आवेदन देने के बाद भी पुलिस देखने भी नहीं जाती है। पुलिस की शिथिलता पर विधायक स्पष्ट किया कि आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, डीजीपी, एडीजी ला एंड आर्डर से थानाध्यक्ष की शिकायत की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी मजदूर, किसान, गरीब, महिला, पीड़ित के साथ पुलिस के दुर्व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर सुरेश राम, नवमीलाल पासवान, रामप्रवेश मांझी, रवींद्र पासवान, इंद्रजीत कुशवाहा, अंगद पटेल आदि उपस्थित थे।