दरौली: आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक महिला की मौत, छः घायल

0
bijli
  • खेतों में काम करने के दौरान हुई घटना
  • सभी घायलों का दरौली पीएचसी में चल रहा है इलाज

परवेज अख्तर/सिवान: प्रकृति का कहर मानव क्या जाने कब किस रूप में मौत बनकर टूट पड़े, नियति के आगे इंसानों की कुछ नहीं चलती तथा पल भर में क्या हो जाए यह कोई नहीं जानता.एक ऐसा ही प्राकृतिक का दिल दहला देने वाला कहर आकाशीय बिजली के रूप में शनिवार को करीब 3:00 बजे दिन में कशीला पचबेनिया पंचायत के झंडा छपरा गांव में गिरी जिसके चपेट में आते ही एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छ: महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.जानकारी के अनुसार सभी महिला मजदूर अपने परिवार का जीवन यापन हेतु खेतों में काम करने गई थी तभी गर्जन तर्जन के साथ मूसलाधार बारिश शुरू हो गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सभी महिला बारिश में भींग ना पाए इसके वजह से एक पेड़ के नीचे जाकर छुप गई, तभी काल बनकर गिरे आकाशीय बिजली की चपेट में सात महिलाएं आ गई जिसमें से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि अन्य छ: गंभीर रूप से घायल हो गई.मृतक की पहचान झंडा छपरा गांव निवासी धर्मनाथ राम का चौंतीस वर्षीय पत्नी आरती देवी जबकि सभी घायलों की पहचान में चंद्रमा राम का पैतालीस वर्षीय पत्नी शिव कुमारी देवी, संजय राम की चालिस वर्षीय पत्नी पनवा देवी, अशोक राम का बेयालीस वर्षीय पत्नी ज्ञानी देवी, राम किशन राम की साठ वर्षीय पत्नी फुलमतिया देवी, राजेश राम की बतीस वर्षीय पत्नी रेनू देवी तथा सुशील राम का पैंतीस वर्षीय पत्नी संजू देवी के रूप में किया गया है.

वहि अंचलाधिकारी अरविंद कुमार सिंह को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच कर अपने सरकारी वाहन से घायलों को लाकर दरौली पीएचसी में भर्ती कराया.प्रशासन दर्शाया मिली जानकारी के अनुसार सभी घायलों का इलाज दरौली पीएचसी में चल रहा है जबकि इस प्राकृतिक आपदा की कहर में अपनी जान गवां चुकी एक महिला के शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया है. इस घटना के बाद मृतक महिला सहित घायल महिलाओं के परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल हो गया है.