दरौली: माले नेता की गिरफ्तारी और सरकार के गलत नीतियों के खिलाफ निकाला विरोध मार्च

0
maale
  • बढ़ते लूट, हत्या, बलत्कार और सामंती पुलिस गठजोर के खिलाफ हुई नारेबाजी
  • माले नेता सुरेंद्र प्रसाद को रिहा करने और शिवनाथ राम पर हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग

परवेज अख्तर/सिवान: भाकपा माले का प्रतिवाद मार्च शुक्रवार को पार्टी कार्यालय, थाना मोड़ से बाजार होते हुए थाना के सामने सभा में तब्दील हो गयी. अध्यक्षता इनौस राज्य परिषद सदस्य जगजीतन शर्मा ने किया. दरौली मुखिया लालबहादुर ने कहा कि माले नेता सुरेंद्र प्रसाद को गुठनी पुलिस ने 3 अगस्त को बिना किसी कारण गिरफ्तार कर लिया. वहीं दूसरी ओर 28 जूलाई को माले नेता शिवनाथ राम पर जानलेवा हमला हुआ. जिसको लेकर थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई थी. लेकिन आज तक अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं ऐपवा नेत्री मालती राम के कहा कि दरौली के कौशल युवा केंद्र में कार्यरत मोबोलाइजर द्वारा आपतिजनक फोटो वायरल मामले में 17 जूलाई को ऐपवा और माले कार्यकर्ताओ ने थाना का घेराव किया. उसी दिन कौशल युवा केंद्र में प्रखंड विकास पदाधिकारी के कहने पर ताला बंद किया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

लेकिन सुबह में ही फिर से ताला खोल कर कौशल युवा केंद्र चालु हो गया और अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी नहीं हुई. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि घटना में स्थानीय प्रशासन की मिली भगत है. प्रशासन इस शर्मनाक घटना को रफा दफा करने में लगी है. ऐपवा की जिलाध्यक्ष मालती राम ने बताया कि प्रशासन और अपराधियों की मिली भगत के खिलाफ दुबारा माले एंव ऐपवा की तरफ से 13 अगस्त को हजारों की संख्या में दरौली थाना को घेरा किया जायेगा. मौके पर प्रखंड सचिव बच्चा भगत, खेग्रामस जिला सचिव शिवनाथ राम, नंदजी राम, मानोज राम, जगजीतन शर्मा, कृष्णकुमार, संजू देवी, बबन राजभर, राजकिशोर भगत, केदार पंडित, लालबाबू पासवान, रामछबीला भगत, वीरेंद्र राजभर, अखिलेश राम, अरबिंद सैनी आदि सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे.