दरौली: देश के चहुंमुखी विकास को ले एनडीए के पक्ष में करें मतदान : चिराग पासवान

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौली प्रखंड के दोन स्थित द्रोणाचार्य स्टेडियम में गुरुवार को लोजपा नेता चिराग पासवान ने सिवान संसदीय क्षेत्र की एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी विजय लक्ष्मी देवी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के चहुंमुखी विकास को ले एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजयी बनावें तथा प्रधानमंत्री नरेेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि सिवान जिला और राज्य में केंद्र से भाजपा हटाओ, देश बचाओ संविधान बचाओ का नारा देने वाले महागठबंधन के नेता आम लोगों को यह क्यों नहीं बताते कि उनके कार्यकाल के दौरान देश में बेवजह आपातकाल लगाकर देश की संविधान और प्रजातंत्र को कितनी बार संकट में डालने का प्रयास किया गया, ये लोग सिवान के लोगों को यह क्यों नहीं बताते कि बिहार में राजद की सरकार के समय सड़क, सुरक्षा, बिजली और पानी आदि की स्थिति कैसी थी, राजद सरकार के समय जब सिवान के किसी भी परिवार का कोई सदस्य घर से काम के लिए बाहर जाता था तो उसके सकुशल घर वापसी तक परिवार के अन्य सदस्य सशंकित रहते थे इसका जिम्मेवार कौन था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने कहा कि प्रदेश तथा केंद्र में राजग की सरकार में काफी विकास हुआ और लोग बिना भय के घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम क्षेत्र की जनता को यह शपथ खाकर वादा करता हूं कि इस धरती पर जब तक चिराग पासवान जिंदा रहेगा भारत का संविधान और प्रजातंत्र को कोई भी दल या व्यक्ति नुकसान नहीं पहुंचा सकता है और ना ही किसी भी दल या व्यक्ति द्वारा भारत की संविधान और प्रजातंत्र को खतरे में डाला जा सकता है। वहीं जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि राजद सरकार के समय को सिवान के लोग कैसे भूल सकते हैं? उन दिनों जब सुबह घर से जाने के बाद परिवार के लोग सकुशल लौटने तक अनहोनी घटना से सशंकित करते थे। राज्य में राजग सरकार के कार्यकाल में क्षेत्र में सड़क,पानी, बिजली, शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम में काफी सुधार हुआ है। अब निर्णय आप बुद्धिजीवी मतदाताओं को करना है कि राज्य और देश में विकास की सरकार चाहिए या कि आतंक व मार-काट और हत्या की सरकार बनना चाहते हैं।

आप जब भी मतदान करने के लिए अपने मतदान केंद्र पर जाएं तो ईवीएम का बटन दबाने के पहले एक बार अपने और अपने बाल-बच्चों व परिवार की सुरक्षा और भविष्य को ध्यान में रखकर ही बटन दबाएं। वहीं बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का डंका विदेशों में भी बजा है तथा विदेशों में भारत की अलग पहचान हो गई है। नरेन्द्र मोदी के हाथों में देश का विकास व सुरक्षा निर्भर करता है। इसके लिए उन्होंने एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर नरेन्द्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का आग्रह किया। कार्यक्रम का संचालन राजकिशोर सिंह उर्फ राजू सिंह ने किया। सभा को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय, पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, जीरादेई के पूर्व विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, मृत्युंजय तिवारी, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, राजेश्वर चौहान और लोजपा जिलाध्यक्ष महादेव पासवान, अजय सिंह, रिजवान अहमद व उषा बैठा आदि उपस्थित थे।

अपनी राय दें!

Please enter your comment!
Please enter your name here