दरौंदा: जरूरतमंदों के बिच किया गया कंम्बल का वितरण

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा प्रखंड के बैदापुर बिशनपुरा स्थित हरिहर सेवा संस्थान द्वारा पितृपक्ष के उपलक्ष्य में पड़ोसी गांव रानीबारी, रैनी ,धनौता, रुकुंदिपुर, महाचौर ,सतजोड़ा, चकरी, नंदा टोला ,मड़सरा ,मड़सरा के मठिया, कमसड़ा ,बालडीह, जलालपुर के मठिया, डुमरी,भरौली ,चिंतामनपुर, कमसड़ा,के टी भरौली, कोड़ारी, पिपरा के मठिया, सिरसांव,उजायं,कथुआ , रमसापुर, नवलपुर, पसनौली, इंदौली ,रंगरौली ,कटवार, फतेहपुर  सहित करीब 50 गांवों के सैकड़ों असहाय एवं दिव्यांगजनों के बीच कंम्बल का वितरण किया गया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस अवसर पर अध्यक्ष जब्बार हुसैन ने कहा कि प्रत्येक वर्ष असहाय लोगों के बीच वस्त्र वितरण की परंपरा चलती आ रही है. जिसका निर्वहन होते आ रहा है. इस मौके पर स्वामी अतीदेवानंद जी राम कृष्ण  मिशन छपरा ,शिवधारी दुबे, अमरनाथ तिवारी ,विजय कुमार शर्मा , नागेंद्र सिंह, बुधदेव तिवारी, ब्रजेश तिवारी ,चंद्र भूषण किशोर तिवारी , हरेंद्र सिंह ,सुनील तिवारी, बिरेंद्र सिंह, लक्ष्मण पांडे, लालबाबू सिंह, नंद किशोर सिंह, पारसनाथ तिवारी ,सुनील सिंह, लालबाबू तिवारी, शिव ज्ञान प्रसाद, राम अवध मांझी एवं संस्थान के सदस्यगण सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.