दारौंदा: छेड़खानी को लेकर हुई मारपीट में आधा दर्जन घायल, विरोध में दुकान बंद कर प्रदर्शन

0
pardarsan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय बाजार में बुधवार की रात छेड़खानी का विरोध करने पर दुकानदार और युवकों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में कई लोग घायल भी हो गए। घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। वहीं इस घटना से ग्रामीण एवं दुकानदार आक्रोशित हो गए तथा दारौंदा बाजार की सभी दुकानें बंद हो गईं। इसके बाद ग्रामीण व दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद कर थाना पहुंच पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने एवं सूचना देने पर विलंब से पहुंचने का आरोप लगाने लगे। दुकानदारों का कहना था कि सूचना दिए जाने के बावजूद पुलिस घटनास्थल पर काफी विलंब से पहुंची।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

थानाध्यक्ष कैप्टन शहनवाज ने दुकानदार से कहा कि वे आवेदन दें, प्राथमिकी कर कार्रवाई की जाएगी। दोषी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद बाजार की दुकानें खुलीं। पिपरा दारौंदा निवासी ओमप्रकाश साह ने थाने में दिए आवेदन में कहा है कि बुधवार की रात करीब नौ बजे क्षेत्र के 20 से 25 अज्ञात लोग आए और अखाड़ा नंबर एक के समीप घूमने आई कुछ लड़कियों से छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। मारपीट में दुर्गा पूजा समिति के सदस्य दीपक कुमार, ललन कुमार, रमेश कुमार, विजय प्रसाद घायल हो गए जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया।