दारौंदा: रबी महोत्सव सह कर्मशाला में किसानों को दी गई उत्पादन बढ़ाने की जानकारी

0
kishan

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित ई किसान भवन परिसर में गुरुवार को रबी महोत्सव सह कर्मशाला का आयोजन किया गया। इसमें किसानों को कम लागत में अधिक उत्पादन बढ़ाने तथा कृषि योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का उद्घाटन बीडीओ दिनेश कुमार सिंह, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी मुस्तफा अंसारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी विक्रमा मांझी, विधायक प्रतिनिधि बहादुर सिंह, प्रदीप तिवारी, वीर बाबू सिंह, रणजीत सिंह, मनीष कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह आदि संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मौके पर कृषि विभाग से जुड़े अधिकारी व कृषि वैज्ञानिक रबी मौसम की खेती, कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण व अन्य कृषि कार्य के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी किसानों को दी। प्रखंड कृषि पदाधिकारी ने किसानों को तेलहन, दलहन, मक्का के साथ-साथ बागवानी फसलों, गेहूं आदि के बीज पर अनुदान की जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने का आह्वान किया तथा इसका लाभ लेने के लिए किसानों को आगे आने की अपील की।

पदाधिकारियों ने कहा कि कृषि समन्वयक एवं सलाहकारों को गांव से जुड़ने के लिए पंचायत भवन पर हमेशा रहने की सलाह दी ताकि किसानों को कोई भी योजना का लाभ लेना होगा तो अपने ही पंचायत भवन पर जानकारी लेंगे। कृषि संबंधित योजनाओं को पूरी जानकारी के लिए बड़े-बड़े बैनर पोस्टर पंचायत भवन पर लगाने की मांग उठाई गई। मौके पर जयमंगल सिंह, बीडीसी हरेश यादव, उपमुखिया राजेंद्र यादव, रविशंकर मांझी, मंटू तिवारी, संजय चौरसिया, सुशील तिवारी, मनीष कुमार, राजेश ठाकुर आदि उपस्थित थे।