दारौंदा: भीषण गर्मी में भी पंखा की हवा से वंचित हो जाते हैं दारौंदा जंक्शन पर यात्री

0

परवेज अख्तर/सिवान: दारौंदा रेलवे विभाग यात्रियों को भले सभी मूलभूत सुविधाएं देने के दावे करती हो, लेकिन दारौंदा जंक्शन स्थित प्लेटफार्म एवं प्रतीक्षालय में पर यात्री गर्मी में बैठक कर ट्रेन का इंतजार करते हैं, क्योंकि रेलवे प्लेटफार्म पर पंखें नहीं चल रहे हैं। दारौंदा जंक्शन प्लेटफार्म एक पर दो पंखे हैं, लेकिन चलते नहीं है और जो पंखे लगे हुए हैं उनको देखकर लगता है कि उनकी आस खत्म हो चुकी है। पंखे देखने के लिए जरूर हैं लेकिन यात्रियों को हवा नसीब नहीं हो पाती है। पंखे शो-पीस मात्र बनकर रह गए हैं। इस संबंध में स्टेशन सहायक अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि साफ- सफाई के लिए कुछ समय के लिए बंद किया गया था। पुनः चालू कर दिया गया है। प्लेटफार्म नंबर दो एवं तीन पर पंखे नहीं लगे हुए हैं, लेकिन अधिकारी यात्रियों की इस गंभीर समस्या से अनजान बने हुए हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

यात्री दिनभर गर्मी में ही अपनी मंजिल पर पहुंचने के लिए गाड़ियों की बाट जोहते रहते हैं। प्लेटफार्म नंबर दो पर एक भी पंखे नहीं लगा है जबकि प्लेटफार्म नंबर एक पर मात्र दो ही पंखे लगे हुए हैं। दोनों बंद है। विडंबना देखिए कि प्रतीक्षालय में जो यात्री बैठे थे वहां पंखे तो दिख रहे थे लेकिन चल नही रहे थे। यात्रियों में कुमार अजय, अनिल कुमार चौधरी, रोशनी देवी, सीमा कुमारी का कहना था कि पंखे तो हैं लेकिन इतनी भीषण गर्मी में भी इसे चालू नहीं किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन पर रोजाना करीब एक दर्जन रेलगाड़ियां ठहरती हैं, रेलवे की सुगम यात्रा का आनंद लेने के लिए प्रतिदिन करीब एक हजार यात्री रेलवे स्टेशन पर पहुंचते हैं, लेकिन पंखे बंद होने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।