दारौंदा: शव के इंतजार में अरविंद के स्वजन

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के कौथुआ सारंगपुर निवासी अरविंद साह की हत्या दो जुलाई को सूडान के ओमदूरमान शहर में वर्दीधारी जवानों ने अरबी भाषा का ज्ञान नहीं होने के कारण गोली मारकर कर दी थी। इस मामले में मृतक के स्वजन डीएम, सांसद, विधायक समेत विदेश मंत्रालय से अरविंद का शव लाने की गुहार लगा चुके हैं, लेकिन घटना के 16 दिन बाद भी अरविंद का शव गांव नहीं पहुंचा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali
WhatsApp Image 2023-11-01 at 2.54.48 PM

इससे स्वजनों रोष है। अरविंद की पत्नी किरण देवी, मां सुमित्रा देवी, पिता बच्चा साह, छोटे भाई प्रदीप साह सहित सभी स्वजनों ने अरविंद का फोटो लोगों से अरविंद का शव मंगाने की गुहार लगा रहे हैं। वहीं अरविंद के रिश्तेदार विनोद साह का उसके परिवार से संपर्क टूट जाने से उसके स्वजन भी अनहोनी की चिंता से चिंतित हैं।