दरौंदा: बीडीओ ने कोथुवा पंचायत में विभिन्न योजनाओं का किया जांच

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दरौंदा प्रखंड के कोथुवा पंचायत में विभिन्न योजनाओं का जांच बुधवार को बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने किया. बता दे कि जिला अधिकारी के आदेश के बाद पंचायत के विभिन्न योजनाओं का जांच किया गया. जिसमें पंचायत में चल रही आंगनवाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, नलजल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, पीडीएस दुकान के अलावे अन्य योजनाएं. बीडीओ दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि जांच के दौरान कई विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बहुत कम पाई गई.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विद्यालय में उपस्थित बच्चों को पढ़ाएं. लेकिन उपस्थिति कम होने से बच्चों को पढ़ाने में अच्छा नहीं लगा. आवास योजना की जांच के दौरान बीडीओ ने लाभुकों से मिलकर बिचौलियों से दूर रहने की बात कही साथ ही उन्होंने कहा जैसे-जैसे सरकार द्वारा पैसे मिल रहे हैं उन पैसों का शत प्रतिशत उपयोग कर अपना आवास का निर्माण करें. वहीं आंगनबाड़ी केंद्र का जांच के दौरान सेविका से कहा कि बच्चों को हमेशा पौष्टिक आहार दे. समय से केंद्र पर पहुंच जाए ताकि छोटे बच्चे इधर उधर नही जाए. इस दौरान आवास पर्यवेक्षक विवेक कुमार, रमेन्द्र नाथ श्रीवास्तव उर्फ विवेक श्रीवास्तव के अलावे अन्य लोग उपस्थित रहे.